Anant TV Live

7 जून को पैन इंडिया रिलीज होगी एसआरके म्यूजिक प्रस्तुत खेसारी लाल यादव की पहली डॉल्बी एटम्स भोजपुरी फिल्म "रंग दे बसंती"

 | 
7 जून को पैन इंडिया रिलीज होगी एसआरके म्यूजिक प्रस्तुत खेसारी लाल यादव की पहली डॉल्बी एटम्स भोजपुरी फिल्म "रंग दे बसंती"

सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की मच अवेटेड फिल्म "रंग दे बसंती" भोजपुरी की पहली ऐसी फिल्म बन गयी है, जो डॉल्बी एटम्स के साथ पैन इंडिया में 7 जून को रिलीज हो रही है.यह भोजपुरी बॉक्स ऑफिस की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है, जिसके निर्माता रौशन सिंह, सह निर्माता शर्मिला आर सिंहऔर निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं. उन्होंने बताया कि हमने इस फिल्म को बिग स्केल पर बनाया है और अब इसको भव्यता के साथ रिलीज भी करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी फिल्म महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, झारखण्ड, दिल्ली, यूपी , पंजाब, उत्तराखंड, एम पी, छत्तीसगढ़, बंगाल, असम, उड़ीसा, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटका, राजस्थान, जम्मू एंड कश्मीर और नेपाल में प्रमुखता से रिलीज हो रहा है.  


उन्होंने कहा कि फिल्म को रिलीज करने के लिए लगभग साड़ी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.फिल्म मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन में भी रिलीज हो रही है, इसलिए हर वर्ग के दर्शकों के पहुँच में यह फिल्म होने वाली है और मैं अपील करूंगा कि वे जाएँ और इस फिल्म को भी देखें. अब कोई ये बहाना नहीं बना सकता कि  भोजपुरी फिल्म मल्टीप्लेक्स में रिलीज नहीं होती है. उन्होंने कहा कि फिल्म अच्छी बनी है. सभी लोग अभी से अपना डेट सुरक्षित कर लें. फिल्म का फलक काफी बड़ा है. इसमें बॉलीवुड के लोगों ने भी काम किया है. फिल्म का बजट भी काफी ज्यादा है और उस हिसाब से फिल्म की भव्यता और मनोरंजन का स्कोप भी अधिक है.  

फिल्म "रंग दे बसंती" में खेसारीलाल  यादव के साथ अभिनेत्री रति पांडेय और डायना खान मुख्य भूमिका में हैं.यह फिल्म भोजपुरी दर्शकों को छुट्टियों के दौरान मनोरंजन के लिहाज से बेहतर विकल्प देगा.फिल्म भोजपुरी के हर वर्ग के दर्शकों पसंद आएगी. फिल्म के गाने एक से बढ़कर एक है. फिल्म में बॉलीवुड के बड़े कलाकारों की आवाज गानों में सुनने को मिलेगी. 


आपको बता दें कि फिल्म रंग दे बसंती के निर्माता रौशन सिंह और सह निर्माता शर्मिला आर सिंह हैं. निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं. फिल्म में खेसारीलाल यादव, रति पांडे और डायना खान के साथ अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान और मास्टर ऋषभ यादव राज प्रेमी, मीर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, ज्योति कलश, संजय महानंद, रीना रानी, श्रद्धा नवल, सुजान सिंह, सोनू पांडेय, रितु चौहान, रिंकू भारती, नेहा पाठक, खुशबू यादव, संजय वर्मा, अखिलेश कुमार अक्की, सूर्या द्विवेदी, निकिता भारद्वाज और चाहत प्रमुख भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी मनोज कुशवाहा ने लिखी है. संगीतकार ओम झा है. गीतकार प्यारेलाल यादव ,अरविंद तिवारी, राकेश निराला, डॉ  कृष्णा एन शर्मा और सत्य सावरकर हैं

Around The Web

Trending News

You May Also Like