Anant TV Live

KRK ने मशहूर एक्ट्रेस को 'बॉलीवुड के लिए पनौती' बताया, यूजर्स ने किया ट्रोलिंग

 | 
KRK ने इस मशहूर एक्ट्रेस को बताया बॉलीवुड के लिए पनौती, यूजर्स ने किया ट्रोल
यह वाक्य एक खबर से संबंधित है जिसमें एक व्यक्ति ने एक एक्ट्रेस को "पनौती" बताया है जो बॉलीवुड में मशहूर है। "पनौती" शब्द अशोभनीय और अवहेलना भरा होता है और इस बात का उल्लेख करता है कि यह व्यक्ति एक्ट्रेस को बदनाम करना चाहता है। उपयोगकर्ताओं ने इस व्यक्ति को ट्रोल किया है, जिसका मतलब है कि वे उन्हें अनुचित और अवहेलना टिप्पणियों के लिए आलोचना कर रहे हैं।
 

कृति सेनन ने खुद को बॉलीवुड में सबसे भरोसेमंद सितारों में से एक के रूप में स्थापित किया है। बला की खूबसूरत कृति ने मिमी, बरेली की बर्फी और लुका छुपी जैसी कई अन्य फिल्मों से अपनी एक्टिंग स्किल्स का भी सिक्का जमाया है। बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक कृति को लेकर कमाल आर खान यानी केआरके ने कुछ ऐसा कहा है जिसे सुनकर उनके फैंस भड़क सकते हैं।

KRK ने कृति को लेकर किया पोस्ट

कृति सेनन ने कई सालों से कोई भी हिट फिल्म नहीं दी है। कुछ महीनों पहले रिलीज हुई भेड़िया भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। इस फिल्म ने सिर्फ 65.84 करोड़ रुपये ही कमाए थे। प्रभाष के साथ कृति की आदिपुरुष, जिसमें ये माता सीता का किरदार निभा रही हैं, जून तक के लिए टाल दी गई। 17 फरवरी को रिलीज हुई शहजादा ने भी बॉक्स ऑफिस पर कोई करिश्मा करके नहीं दिखाया। दो दिनों में फिल्म बामुशकिलन 14 करोड़ के आसपास कमाई पाई है।

एक्ट्रेस को फिल्म को लिए बताया बैडलक

लगता है कि कमाल आर खान यानी केआरके ने इन सभी बातों बड़ी सीरियसली ले लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा- कृति सेनन बॉलीवुड की सबसे पनौती अभिनेत्रियों में से एक हैं। जिस फिल्म में आती है, ले डूबती है। भेड़िया जैसी फिल्म को भी खा गई थी।’

क्या होगा आदिपुरुष का?

केआरके ने अपनी पोस्ट में आदिपुरुष को भी घसीटा और कहा, ‘और अभी तो महा पनौती कृति सेनन का जलवा बाकी है। 600 करोड़ के बजट की फिल्म आदिपुरुष की नायिका भी वही है। जय हो कृति सेनन की।’

लोगों ने उल्टा KRK को किया ट्रोल

हालांकि, केआरके का ये ट्वीट ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया यूजर्स केआरके को याद दिला रहे हैं कि तुम जिस भी फिल्म को सपोर्ट करते हो वो फ्लॉप हो ही जाती है, असली पनौती तो तुम हो। तो किसी ने कहा कि शहजादा, तेलुगु फिल्म का रीमेक है, लोगों को कुछ भी नया नहीं लगा, इसलिए ये फिल्म नहीं चली।

Around The Web

Trending News

You May Also Like