'गुलमोहर' में मनोज बाजपेयी पहली बार शर्मिला टैगोर के साथ काम कर रहे हैं।

 
asd
गुलमोहर, पूरी तरह से एक पारिवारिक फिल्म हैं। जिसकी कहानी मल्टी जेनरेशन,बत्रा फैमिली के इर्द गिर्द घूमती हैं जो लोग अपने 34साल पुराने पारिवारिक घर को छोड़ कर कही और जाने के लिए तैयार हैं। और यही हालात उन्हे अपने रिश्तों की मजबूती को फिर से परखने का मौका देता हैं जो एक वक्त, एक सूत्र में बंधा था। जब आपसी रिश्तों के राज और असुरक्षित भावनाएं पनपती हैं तब असल धागों का रंग पता चलता हैं और यही हैं इस फिल्म की दास्तान

वायरल वीडियो में मनोज बाजपेयी और तनुजा के साथ शर्मिला टैगोर की बेटी सबा अली खान भी नजर आ रही हैं। सबा 'गुलमोहर' फिल्‍म का हिस्‍सा हैं। जब मनोज बाजपेयी आदर भाव से तनुजा के पैर छूते हैं तो सबा यह देखकर मुस्‍कुराती हैं। मनोज बाजपेयी के इस वीडियो को देखकर एक यूजर ने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट के नीचे लिखा है, 'आपके लिए बहुत सारा प्‍यार मनोज सर। आप बहुत ही विनम्र इंसान हैं और सबका सम्‍मान करते हैं।'

एक अन्‍य यूजर ने लिखा है, 'यही हमारी संस्‍कृति है। बड़ों का आदर करना। उनका सम्‍मान करना। Manoj Bajpayee बेहतरीन एक्‍टर ही नहीं, अच्‍छे इंसान भी हैं।' बहरहाल, 'गुलमोहर' फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग पर सितारों का मजमा लगा था। बॉलीवुड से फातिमा सना शेख, राश‍ि खन्‍ना, नंदिता दास, सैयामी खेर, अलका याग्‍न‍िक, बोमन ईरानी भी इस इवेंट में मौजूद थे। वैसे, इस हसीन शाम की पूरी लाइमलाइट मनोज बाजपेयी की पत्‍नी शबाना उर्फ नेहा ने लूट ली। बॉबी देओल के साथ 'बरसात' जैसी फिल्‍मों में काम कर चुकीं नेहा आम तौर पर लाइमलाइट से दूर रहती हैं। ऐसे में स्‍क्रीनिंग पर उनकी मौजूदगी चर्चा का केंद्र बनी हुई थी।

'गुलमोहर' में मनोज बाजपेयी पहली बार शर्मिला टैगोर के साथ काम कर रहे हैं। फिल्‍म की कहानी बत्रा परिवार की है, जो दिल्‍ली के एक बेहद पॉश इलाके में रहता है। यह परिवार 31 साल से अपने पैतृक घर में रह रहा है, लेकिन अब एक नए शहर में बसेरा बसने वाला है। कहानी इस परिवार के अपने पैतृक घर में आख‍िरी चार दिनों की है।

From around the web