Miss Universe 2025 Controversy: Miss Chile का ‘कोकीन वीडियो’ वायरल, माफी के बाद भी ट्रोलिंग जारी — मिस मैक्सिको और आयोजकों के बीच भी तूफान
| Nov 9, 2025, 15:39 IST
थाईलैंड के आयोजकों ने बयान जारी किया कि “हम किसी भी प्रतिभागी, Miss Chile के प्रति पूर्वाग्रह नहीं रखते, लेकिन जो भी अनुशासन का उल्लंघन करेगा, उसे चेतावनी दी जाएगी।” उन्होंने यह भी कहा कि “सोशल मीडिया के दौर में किसी की भी हरकत वैश्विक मंच पर पहुंच जाती है, इसलिए प्रतिभागियों को जिम्मेदारी से व्यवहार करना चाहिए।”

