Anant TV Live

फ्रेंडशिप डे पर कलाकारों ने अपने यादगार सरप्राइज़ के बारे में बताया ! ​​​​​​​

 | 
फ्रेंडशिप डे पर कलाकारों ने अपने यादगार सरप्राइज़ के बारे में बताया ! 

फ्रेंडशिप डे एक खास मौका होता है, जब हम अपने दोस्तों के साथ अपने अटूट रिश्ते का जश्न मनाते हैं। इस खास दिन लोग अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर अपने करीबी दोस्तों से मिलते हैं और उन्हें शुभकामनायें देते हैं और साथ मिलकर अच्छा वक्त बिताते हैं। कुछ लोग तो सरप्राइज के तौर पर ऐसी यादें देते हैं जिन्हें जिंदगी भर भुलाया नहीं जा सकता। अपने बेस्ट फ्रेंड्स से मिले ऐसे ही पलों और सरप्राइजेज को याद करते हुए, एण्डटीवी के कलाकार अपने दिल में संजोई हुई कहानियाँ साझा कर रहे हैं। इन कलाकारों में शामिल हैं- आशुतोष कुलकर्णी (कृष्ण बिहारी वाजपेयी, ‘अटल’), अमित भारद्वाज (मेवा, ‘भीमा’), गीतांजलि मिश्रा (राजेश, ‘हप्पू की उलटन पलटन’) और रोहिताश्व गौड़ (मनमोहन तिवारी, ‘भाबीजी घर पर हैं’)। ऐसे ही एक यादगार पल के बारे में, अटल में कृष्ण बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभा रहे आशुतोष कुलकर्णी ने कहा, ‘‘जब मेरी शादी नहीं हुई थी, तब मैं एक दोस्त के साथ किराये के घर में रहा करता था। वह नाइट शिफ्ट में काम करता था और सुबह घर लौट आता था। एक बार फ्रेंडशिप डे वीकेंड पर आया था और जब मेरा दोस्त घर लौटा, तब मैंने मुंबई के बाहरी इलाकों में नाश्ते पर जाने की सलाह दी। वह तुरंत राजी हो गया, लेकिन कार में ही सो गया। मौका देखकर मैंने लोनावला जाने की उसकी लंबे वक्त की इच्छा पूरी करने का फैसला लिया। वह चार महीने से लोनावला जाना चाहता था, लेकिन काम के व्यस्त शेड्यूल के कारण नहीं जा पा रहा था। जब वह गहरी नींद में था, तब मैंने लोनावला की ओर गाड़ी बढ़ा दी। जब वह उठा और उसे पता चला कि हम कहाँ हैं, तब वह बहुत खुश हुआ और मेरे इस सरप्राइज ने उसके दिल को गहराई तक छू लिया था। उसने कसकर मुझे गले से लगा लिया और हमने एक बेहतरीन दिन बिताया। हमने लोनावला की पहाड़ियों पर चाय पी और वहाँ के आनंददायक वातावरण का आनंद लिया।’’ ‘भीमा‘ में मेवा की भूमिका निभा रहे अमित भारद्वाज ने बताया, ‘‘मेरे दोस्तों का एक छोटा-सा सर्कल है, जिन्होंने मेरे सफर में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह दोस्त मेरे लिये बेहद खास हैं, लेकिन मेरा छोटा भाई सुमित बचपन से ही मेरा सबसे करीबी दोस्त है। और मेरे दिल में उसकी एक खास जगह है। पिछले साल उसने मेरे दिल को छू लेने वाला एक सरप्राइज दिया था। जब मेरा फोन अचानक बंद हो गया और इस बात का पता उसे हमारी माँ से चला, तब उसने तुरंत मेरी पत्नी को काॅल किया और पूछा कि मैं कौन-सा फोन खरीदना चाहता हूँ। उनकी योजना से बेखबर, मैंने बाजार के सबसे महंगे फोन का नाम बताया, लेकिन यह भी कहा कि बहुत महंगा होने के कारण मैं उसे खरीद नहीं सकता। इसलिये मुझे कोई और फोन चाहिये। मेरी पत्नी ने मेरे भाई को यह बात बताई और अगले दिन उसने वह फोन मेरे हाथ में रख दिया। मेरे भाई ने मुझे सरप्राइज देने के लिये अपना पैसा मेरी पत्नी के खाते में डाल दिया था। और जब मेरी पत्नी ने मुझे यह बात बताई, तब मैं दंग रह गया। मेरे भाई का यह तोहफा और सरप्राइज मेरे लिये सबसे यादगार में से एक है।’’ 

‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की राजेश, ऊर्फ गीतांजलि मिश्रा ने बताया, ‘‘असल जिन्दगी में मेरी सबसे करीबी दोस्त हैं सपना सिकरवार। ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में वह मेरी बहन बिमलेश बनी हैं। हम करीब दस सालों से एक-दूसरे को जानते हैं, लेकिन इस शो में आने के बाद से हमारा रिश्ता ज्यादा मजबूत होता गया। हम सेट पर साथ में खाते हैं और अगर उनका पैक-अप जल्दी हो जाता है, तो वह अक्सर मेरा इंतजार करती हैं। या फिर अगर मेरा काॅल टाइम देरी का होता है, तो मैं जल्दी पहुँच जाती हूँ, ताकि हम खाते-खाते बातें कर सकें। वह हर दिन मेरे खाने के लिये मेरी पसंदीदा चीजें लाती हैं और मुझे सरप्राइज देती हैं। इसलिये सिर्फ एक सरप्राइज के बारे में बताना उनके साथ अन्याय होगा (हंसती हैं)। सच्ची दोस्ती दूरियों से इतर होती है और उसमें दूर से भी एक-दूसरे की फिक्र करना जरूरी होता है। सपना ऐसी दोस्त है, जो कभी-कभी मुझे मुश्किल में डाल देती है (हंसती हैं)। साथ मिलकर हम दूसरों के लिये परेशानियाँ खड़ी कर देते हैं।’’ ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में मनमोहन तिवारी की भूमिका निभा रहे रोहिताश्व गौड़ ने याद करते हुए कहा, ‘‘उन दिनों दोस्तों के बीच, खासकर पुरूष मित्रों के बीच होने वाले सरप्राइज के बारे में ज्यादा बात नहीं होती थी। मुझे बचपन के अपने सबसे करीबी दोस्तों में से एक हरप्रीत सिंह ब्रार की याद आती है। वह एक बेहतरीन पेंटर है, जिसने मेरे समेत कई लोगों की जीवंत तस्वीरें बनाई। हम जल्दी ही दोस्त बन गये थे, क्योंकि हम दोनों एक ही शहर कालका से थे। मुझे प्रोजेक्टर्स पर फिल्में देखना बहुत पसंद था। एक दिन मैंने खिलौनों की दुकान में एक छोटा-सा प्रोजेक्टर देखा और उसकी कीमत दस रूपये थी। उसमें अलग-अलग फिल्मों की रीलें थीं, जो मुझे बहुत आकर्षित कर रही थीं। मैंने दुकानदार को उधार के लिये मना लिया और पैसा बाद में देने का वादा किया। फिर मुझे डर लगने लगा। हरप्रीत ने मुझे सलाह दी कि मैं अपने पिता से अनबन टालने के लिये अपनी माँ को यह बात बता दूं। जब मैंने अपनी माँ को बताया, तब शुरूआत में उन्होंने मुझे डांटा, लेकिन फिर पाँच रूपये दिये, ताकि कर्ज का एक हिस्सा तो चुका दूं। मैं मदद के लिये हरप्रीत के पास पहुँचा और मेरा सरप्राइज यह रहा कि उसने भी मुझे देने के लिये पाँच रूपये जुटा लिये थे। इस तरह दुकानदार को उसके पैसे मिल गये और वह दिन मुझे सबसे ज्यादा खुशी वाले दिनों में से एक बन गया।’’

अपने चहेते कलाकारों को देखिये ‘अटल’ में रात 8ः00 बजे, ‘भीमा’ में रात 8ः30 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ में रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर।

Around The Web

Trending News

You May Also Like