जन्मदिन के मौके पर कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो के जरिये एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली, गुरुओं और फैंस का शुक्रिया अदा किया है।

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने गुरुवार को अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। जन्मदिन के मौके पर कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो के जरिये एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली, गुरुओं और फैंस का शुक्रिया अदा किया है। इन सबके अलावा उन्होंने उन लोगों को भी थैंक्यू कहा, जो उन्हें ट्रोल करते रहते हैं।
बर्थडे पर कंगना रनौत ने अपने हेटर्स के लिए एक मैसेज शेयर किया है। कंगना कहती हैं, “जन्मदिन के अवसर पर मैं अपने माता-पिता का आभार व्यक्त करना चाहती हूं। मेरे माता-पिता, मेरी कुलदेवी मां अंबिका जी, जिन्होंने मुझे जन्म दिया, मेरे सारे गुरू श्री सद्गुरु जी, स्वामी विवेकानन्द जी, मेरे सारे प्रशंसक, शुभचिंतक, जो मेरे साथ काम करते हैं, मेरे फैंस, सबका आभार व्यक्त करती हूं।'
“मेरे शत्रु जिन्होंने आज तक मुझे कभी आराम नहीं करने दिया। चाहें मुझे कितनी भी सफलता मिले, लेकिन फिर मुझे लड़ना सिखाया, संघर्ष करना सिखाया, उनकी भी मैं हमेशा आभारी रहूंगी। दोस्तों मेरी विचारधारा बहुत सरल है। आचारण और सोच भी बहुत सरल है। मैं हमेशा ही सबका अच्छा चाहती हूं। इसके चलते मैंने देशहित मैंने कुछ कहा हो और उनको उसका दुख हुआ हो, तो मैं उसके लिए भी माफी चाहती हूं। श्रीकृष्ण की दया से मुझे बहुत अच्छा जीवन मिला है। मेरे मन में किसी के लिए कोई बैर नहीं है।”
इस मैसेज के साथ कंगना रनौत ने क्लीयर दिया कि लोग उनके बारे में चाहें कितना ही कुछ क्यों ना बोलें, लेकिन वो हिम्मत हारने वालों में से नहीं हैं। लोगों के निगेटिव कमेंट्स को इग्नोर करके उन्हें अपनी मंजिल तक पहुंचना बखूबी आता है।
कंगना ने 'गैंगस्टर' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया। 2006 में रिलीज हुई फिल्म से एक्ट्रेस ने साबित किया कि वो इंडस्ट्री में कुछ अलग करने वाली हैं।
कंगना ने 'क्वीन', 'फैशन', 'लाइफ इन मैट्रो' और 'तनु वेड्स मनु' जैसी तमाम सुपरहिट फिल्में देकर फैंस के दिलों में खास जगह बना ली।