Anant TV Live

रोहित को टीम में शामिल करने की झूठी खबरों पर प्रीति जिंटा का फूटा गुस्सा

 | 
preeti

बॉलीवुड अभिनेत्री और आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की मालिक प्रीति जिंटा को लेकर खबर आई कि वह रोहित शर्मा को अपनी टीम में जोड़ना चाहती हैं। यह भी दावा किया गया कि वह शिखर धवन की जगह रोहित शर्मा को आईपीएल टीम का कप्तान बनाने की तैयारी कर रही हैं। इस खबर पर हाल ही में प्रीति जिंटा ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बाकायदा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर इन खबरों को पूरी तरह गलत ठहराया है।सामने आई तमाम खबरों में यह दावा किया गया है कि प्रीति जिंटा ने ऐसा कहा है कि वह अगले ऑक्शन में रोहित शर्मा को अपनी टीम में शामिल करने के लिए पूरी जी-जान लगा देंगी। इस मामले पर प्रीति जिंटा ने तमाम पोर्टल पर चल रहीं इन खबरों के स्क्रीन शॉट साझा करते हुए लिखा है, 'ये खबर फर्जी हैं'। उन्होंने आगे एक नोट लिखा है, 'फेकन्यूज! ये सभी आर्टिकल पूरी तरह से गलत और निराधार हैं'।प्रीति जिंटा ने आगे लिखा है, 'मैं रोहित शर्मा का बेहद सम्मान करती हूं और मैं उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक भी हूं। लेकिन, मैंने ऐसा कोई इंटरव्यू नहीं दिया। इस तरह का बयान भी कभी नहीं दिया। मैं शिखर धवन का बहुत सम्मान करती हूं। फिलहाल वह चोटिल हैं और ऐसे वक्त में इस तरह के आर्टिकल्स का आना बहुत खराब है। यह आर्टिकल गलत सूचनाओं का उदाहरण हैं, जिन्हें बिना किसी तथ्य के जाने चलाया गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।अभिनेत्री ने आगे कहा, 'मैं बहुत विनम्रता के साथ मीडिया से अनुरोध करती हूं कि वे इसे प्रसारित करने से बचें। मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि वर्तमान में हमारे पास एक बेहतरीन टीम है और हमारा एकमात्र ध्यान खेल में जीतना है। आप भी आईपीएल मैच का ज्यादा से ज्यादा आनंद लें। शुक्रिया'।

Around The Web

Trending News

You May Also Like