Anant TV Live

शाबाश नारी अवार्ड 2024 से निर्माता निर्देशक डॉ कृष्णा चौहान हुए सम्मानित

 | 
शाबाश नारी अवार्ड 2024 से निर्माता निर्देशक डॉ कृष्णा चौहान हुए सम्मानित

गिरजा शंकर अग्रवाल की रिपोर्ट -

बी बोल्ड वीमेन फाउंडेशन के संस्थापक अमृता मिश्रा द्वारा आयोजित शाबाश नारी अवार्ड 2024 से निर्माता निर्देशक और समाजसेवक डॉ कृष्णा चौहान को सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार समारोह 21 मार्च 2024 को अंधेरी मुम्बई के मेयर हॉल में हुआ। डॉ कृष्णा चौहान यहां गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में हाज़िर थे। बता दें कि सपनो की नगरी मुम्बई में पुरुस्कार समारोह के किंग कहे जाने वाले डॉ कृष्णा चौहान ने हाल ही में 'मिस एंड मिसेज इंडिया एंड नारी शक्ति सम्मान 2024' के तीसरे सीज़न का भव्य आयोजन भी मेयर हॉल में किया था। केसीएफ प्रस्तुत इस समारोह में संगीतकार दिलीप सेन, सिंगर दीपा नारायण झा (उदित नारायण की पत्नी), बीएन तिवारी, पूर्व एसीपी संजय पाटिल, भारती छाबड़िया और ऎक्टर रमेश गोयल जैसी हस्तियां मौजूद रहीं। केसीएफ मिस एंड मिसेज इंडिया की निर्णायक टीम में डॉ दीपा नारायण झा, निक्की बत्रा, डॉ भारती छाबड़िया, प्रेम गड़ा और असंता नस्कार यादव थीं। मॉडल्स का मेकअप लता सोलंकी ने किया था जबकि फैशन डिजाइनर कुसुम गुप्ता थीं।
डॉ कृष्णा चौहान अपने जन्मदिन 4 मई 2024 को 'लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवार्ड 2024' का पांचवी बार आयोजन करने जा रहे हैं। सिनेमा, टीवी, वेब सीरीज के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों को इस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

Around The Web

Trending News

You May Also Like