Anant TV Live

राजवीर सिंह राजपूत की फिल्म 'मछली' को राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मिला नंबर 1 वेब सीरीज का अवार्ड

 | 
वेब सीरीज ''मछली'' में राजवीर सिंह राजपूत पुलिस ऑफिसर शशिकांत सहाय की भूमिका में नजर आ रहे हैं। वेब सीरीज को सिया के राम, बाल शिव पृतजीविबल फेम निर्देशक अनिमेष वर्मा ने डायरेक्ट किया है जबकि प्रोड्यूसर भी वे अर्चना डी शर्मा के साथ खुद है, रतन झा ने वेब सीरीज 'मछली'' का छायांकन किया है।वेब सीरीज को लेकर राजवीर सिंह राजपूत ने कहा कि यह बेहद रोमांचक कहानी पर आधारित वेब सीरीज है जिसे देखकर लोग रोमांचित महसूस करेंगे। इस वजह से ही इस वेब सीरीज को राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नंबर वन वेब सीरीज का भी अवार्ड मिला है। इसके लिए वेब सीरीज ''मछली'' की पूरी टीम राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आभार प्रकट करती है। उन्होंने कहा कि मैं बिहार मोतिहारी जिले से आता हूं और बिक्रमगंज का निवासी हूं इसलिए बिहार की पटकथा पर बनी इस सीरीज में काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही। जैसा कि सबको पता है बिहार में शराबबंदी है तो वेब सीरीज में मेरी एंट्री एक ऐसे ही डायलॉग के साथ होती है कि 'शराबबंदी का पालन हो रहा है या नहीं'। 

बिहार की कहानी पर वेब सीरीज मछली को राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नंबर वन वेब सीरीज का अवार्ड मिला है जिस में मुख्य भूमिका में बिहार के मोतिहारी जिले से आने वाले अभिनेता राजवीर सिंह राजपूत हैं। यह वेब सीरीज विदेशों में अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम की जा रही है जिससे बेहद शानदार रिस्पांस भी मिल रहा है। इस वेब सीरीज की कहानी पुलिस ऑफिसर शशिकांत सहाय की है जिनकी पोस्टिंग मुंबई से बिहार होती है जहां उन्हें मिली इंफॉर्मेशन के बेस पर एक्शन लेते हैं और बदमाशों का एनकाउंटर करते हैं। लेकिन इसमें उन्हें सब कुछ ठीक नहीं लगता है और वह सच्चाई को सामने लाने के लिए स्केर्ड गेम्स मछली तक की जननी का सफर तय करते हैं। 

वेब सीरीज ''मछली'' में राजवीर सिंह राजपूत पुलिस ऑफिसर शशिकांत सहाय की भूमिका में नजर आ रहे हैं। वेब सीरीज को सिया के राम, बाल शिव पृतजीविबल फेम निर्देशक अनिमेष वर्मा ने डायरेक्ट किया है जबकि प्रोड्यूसर भी वे अर्चना डी शर्मा के साथ खुद है, रतन झा ने वेब सीरीज 'मछली'' का छायांकन किया है।वेब सीरीज को लेकर राजवीर सिंह राजपूत ने कहा कि यह बेहद रोमांचक कहानी पर आधारित वेब सीरीज है जिसे देखकर लोग रोमांचित महसूस करेंगे। इस वजह से ही इस वेब सीरीज को राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नंबर वन वेब सीरीज का भी अवार्ड मिला है। इसके लिए वेब सीरीज ''मछली'' की पूरी टीम राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आभार प्रकट करती है। उन्होंने कहा कि मैं बिहार मोतिहारी जिले से आता हूं और बिक्रमगंज का निवासी हूं इसलिए बिहार की पटकथा पर बनी इस सीरीज में काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही। जैसा कि सबको पता है बिहार में शराबबंदी है तो वेब सीरीज में मेरी एंट्री एक ऐसे ही डायलॉग के साथ होती है कि 'शराबबंदी का पालन हो रहा है या नहीं'। 

आपको बता दें कि इस मजेदार वेब सीरीज की शूटिंग बिहार के कुढ़नी, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, हाजीपुर और पटना जैसे खूबसूरत लोकेशन पर हुई है। उसके प्रस्तुतकर्ता पाटलिपुत्र सिने क्राफ्ट एंटरटेनमेंट और रचायित फिल्म्स है। इसमें राजवीर सिंह राजपूत के साथ अमित जैक, राजेश राजा, अमरेंद्र अम्मू, राहुल आर्यन, तनु हाशमी, ईशा नारायण, अर्पित मिश्रा, संदीप यादव, शशांक शेखर और मनोज मुख्य भूमिका में है। 
बात करें अगर बॉलीवुड अभिनेता राजवीर सिंह राजपूत की तो उन्होंने अब तक सब टीवी के लिए कृष्ण कन्हैया, स्टार प्लस के लिए तुम बिन जिया जाए ना और तू सूरज में सांझ पिया, दूरदर्शन के लिए चलो साफ करें, बिग मैजिक के लिए अकबर बीरबल, डीडी किसान के लिए जय हो भारतीय, सोनी टीवी के लिए क्राइम पेट्रोल, चिड़ियाघर, सावधान इंडिया जैसे कई टीवी शोज में नजर आ चुके हैं। वे डिजनी हॉट स्टार के लिए स्काइप लाइव और बिटकॉइन वेब सीरीज भी कर चुके हैं। इतना ही नहीं, वे अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टार वेब सीरीज ''सेक्रेड गेम्स'' मूवी में नजर आए हैं। इसके अलावा अल्ट बालाजी के लिए निमृत कौर और जूही चावला के साथ द टेस्ट केस भी उन्होंने किया है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like