राखी से सवाल पूछा गया कि क्या आदिल के परिवारवालों ने उनसे बात की है? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'जी। मां तो मां होती है और मां के लिए तो हमेशा मेरा दिल रोता है।
Updated: Feb 8, 2023, 20:30 IST

अपनी कॉमेडी से भरी हरकतों से सबको हंसाने वाली राखी सावंत इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। एक तरफ उन्होंने अपनी मां को खो दिया तो दूसरी तरफ शौहर आदिल संग सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। उनका और आदिल का रिश्ता हर दिन उलझता जा रहा है। हर रोज एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। राखी ने हाल ही में आदिल पर मारपीट का आरोप लगाया। उनके अफेयर्स को लेकर खुलासा किया। उन्होंने आदिल के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इन सबके बीच राखी पपाराजी के सामने खुलकर अपनी बात रख रही हैं और मंगलवार की रात मीडिया से बात करते हुए राखी अचानक बेहोश हो गईं। उनकी ये हालत देख कुछ लोगों को उन पर तरस आ रहा है तो कई लोग इसे ड्रामा बता रहे हैं।
राखी से सवाल पूछा गया कि क्या आदिल के परिवारवालों ने उनसे बात की है? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'जी। मां तो मां होती है और मां के लिए तो हमेशा मेरा दिल रोता है। लेकिन मैंने बोला कि आपके लिए मैं हमेशा आपकी बहू खड़ी आप आधी रात को बोलिए। लेकिन आदिल के बारे में कुछ मत पूछना। मैंने बोला उनकी आंटी को पूछो मैंने उनको सात महीने में कितनी बार बोला कि आदिल मुझे मारता है, मुझे टॉर्चर करता है। उनकी आंटी ने मुझे यही बोला कि तुम्हारी जगह मैं होती राखी तो उसको मैं कबसे छोड़ देती। तुम छोड़ दो। क्योंकि मैंने उनको सारे मारने के वीडियो प्रूफ भेजे थे। उन्होंने बोला कि राखी आदिल को अभी के अभी छोड़ो, क्योंकि तुम्हारी जगह मैं होती... इतने अफेयर्स.. तो मैं उसे नहीं रखूंगी। पर मैंने कहा कोई बात नहीं। आप लोग उसको समझाओ। उन्होंने बहुत समझाया। मां ने समझाया। आंटी ने समझाया। लेकिन मुंबई नगरिया। चकाचौंध। स्टार बनने की। क्या बोलूं मैं। उनके इतने क्रिमिनल रिकॉर्ड्स हैं। मैसूर से ही। बेंग्लुरु से ही। शादी से पहले मुझे सब पता होता तो शायद आज का ये दिन नहीं आता।'
राखी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें राखी से पपाराजी आदिल से जुड़े सवाल पूछ रही है, जिसके वो जवाब भी दे रही हैं, लेकिन वो अचानक ही बेहोश हो जाती हैं। उनके आसपास मौजूद लोग उन्हें संभालते हैं और गाड़ी में बैठाते हैं। हालांकि, कुछ लोगों का ये भी कहना है कि राखी ड्रामा कर रही थी, क्योंकि बेहोश होने के बाद भी उनके हाथ से मोबाइल नहीं छूटा।
हर दिन उलझता जा रहा है राखी और आदिल का रिश्ता
राखी और आदिल के बीच जबसे अनबन शुरू हुई है, तबसे ही कई लोग इसे सिर्फ और सिर्फ ड्रामा बता रहे हैं। राखी ने साल 2022 में आदिल खान दुर्रानी को डेट करना शुरू किया था। उन्होंने कुछ दिन पहले ही खुलासा किया कि उनका और आदिल का निकाह सात महीने पहले हो चुका है। इसके बाद उन्होंने आदिल पर कई इल्जाम लगाए। कभी शादी कुबूल नहीं करने का तो कभी छोड़कर चले जाने का। हालांकि, इनका रिश्ता सुलझने की बजाय और उलझता जा रहा है, क्योंकि राखी ने आदिल पर मारपीट का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। राखी का ये भी कहना है कि आदिल की गर्लफ्रेंड है और वो उसे धोखा दे रहा है। उन्होंने अपनी जान को खतरा होने की बात भी पुलिस के सामने रखी है।