राम चरण ने यह भी इशारा किया है कि राजामौली जल्‍द ही एक इंटरनेशनल प्रोजेक्‍ट का भी डायरेक्‍शन कर सकते हैं। 

 
sdf
एक दिन पहले ही Ram Charan अमेरिका में 'गुड मॉर्निंग अमेरिका' शो में भी दिखाई दिए। वहां उन्होंने 'RRR' की बंपर सक्‍सेस की बात की। राम चरण ने कहा, 'यह फिल्‍म दोस्‍ती, भाईचारा, सौहार्द और दोनों लीड कैरेक्‍टर्स के बीच संबंधों के बारे में है।' राम चरण ने इस दौरान एसएस राजामौली को इंडिया का स्‍टीवन स्‍पीलबर्ग भी बताया है। उन्‍होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह मेरे डायरेक्‍टर SS Rajamouli की सबसे बेहतरीन स्‍क्र‍िप्‍टस में से है। उन्हें भारत के स्टीवन स्पीलबर्ग के रूप में भी जाना जाता है।'

जल्‍द ही इंटरनेशनल फिल्‍म डायरेक्‍ट कर सकते हैं राजामौली

इसी शो में राम चरण ने यह भी इशारा किया है कि राजामौली जल्‍द ही एक इंटरनेशनल प्रोजेक्‍ट का भी डायरेक्‍शन कर सकते हैं। एक्‍टर ने कहा, 'हर कोई उन्हें यही बुलाता है, इंडिया का स्‍टीवन स्‍पीलबर्ग। मुझे उम्‍मीद है कि वह बहुत जल्द अपनी अगली फिल्म के साथ ग्‍लोबल सिनेमा में अपनी जगह बनाने जा रहे हैं।'

3 मार्च से 200 सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होगी RRR

ऑस्‍कर अवॉर्ड्स सेरेमनी के मद्देनजर 'आरआरआर' को लेकर एक और बड़ी खबर है। मेकर्स ने घोषणा की है कि 3 मार्च से RRR देश के 200 चुनिंदा सिनेमाघरों में फिर से रिलीज की जा रही है। इसके लिए टिकट्स की बुकिंग शुरू हो चुकी है। साथ ही नया ट्रेलर भी जारी किया गया है।

From around the web