Anant TV Live

हाल ही में मां-बेटे की ये प्रसिद्ध जोड़ी 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में एक साथ नजर आए। इस शो के दौरान नीतू कपूर रणबीर के बारे में कई दिलचप्स खुलासे करती नजर आईं।

 | 
as

बॉलीवुड में नीतू कपूर और रणबीर कपूर की जोड़ी को बेस्ट मां-बेटे की जोड़ी मानी जाती है। अक्सर कई मौकों पर दोनों एक साथ एक-दूसरे से हंसी-मजाक करते दिखाई देते हैं। हाल ही में मां-बेटे की ये प्रसिद्ध जोड़ी 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में एक साथ नजर आए। इस शो के दौरान नीतू कपूर रणबीर के बारे में कई दिलचप्स खुलासे करती नजर आईं। 

रणबीर नहीं रख सकते हैं कोई राज 

एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम कर चुकी नीतू कपूर सफल अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक बेहतरीन मां भी हैं। हाल ही में वे अपने दोनों बच्चों रणबीर और रिद्धिमा संग कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंचीं। अभिनेत्री से जब पूछा गया कि घर में किसके पेट में कोई बात नहीं पचती है। इस सवाल के जवाब में नीतू कपूर कहती हैं, 'आप रणबीर से अपनी कोई भी बात साझा नहीं कर सकते हैं। वे आपकी बात को अपने तक नहीं रख सकते हैं।'

रिद्धिमा हैं मां जैसी 

नीतू कपूर अपनी बात जारी रखते हुए कहती हैं, 'कितनी बार मैंने रणबीर को बोला है कि इस बात को किसी से नहीं कहना है और अगले ही दिन वह बात सबको पता रहती है। रणबीर से आप उम्मीद नहीं कर सकते हैं कि वह आपके राज को राज रखेंगे। रिद्धिमा और मैं इस मामले में एक जैसे हैं।' मां नीतू कपूर की बातों को सुनकर रणबीर हंसते नजर आए। 

सीक्रेट साझा करना है जरुरी 

साल 2023 की सबसे बड़ी हिट फिल्म 'एनिमल' में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके रणबीर कपूर अपनी मां की बातों से सहमत दिखाई दिए। रणबीर मां नीतू कपूर की बात को सुनकर कहते हैं, 'मुझे लगता है सीक्रेट साझा करने के लिए ही होता है। अब देखिए आपने मुझसे कोई बात कही है, तो उस बात को मैं किसी और से कहूंगा ही।'

Around The Web

Trending News

You May Also Like