एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में ‘संजू बाबा’ की सरप्राइज़ एंट्री: मुंबई में मचा तूफान, स्टेज पर गले मिले, पैर छुए, तारा सुतारिया संग डांस ने बढ़ाया तापमान-Sanjay Dutt
| Dec 27, 2025, 12:18 IST
मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में हुआ यह शो लंबे समय तक लोगों की यादों में रहने वाला है। एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में संजय दत्त और तारा सुतारिया की मौजूदगी ने यह साफ कर दिया कि जब म्यूजिक, स्टारडम और सरप्राइज एक साथ मिलते हैं, तो लाइव इवेंट सिर्फ शो नहीं बल्कि एक यादगार अनुभव बन जाता है।

