Anant TV Live

सुधा ने दस्तक दी बॉलीवुड फिल्म " प्यार तो हमेशा रहेगा '

 | 
सुधा ने दस्तक दी बॉलीवुड फिल्म  " प्यार तो हमेशा रहेगा '
मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) -
एक छोटे से शहर से निकली अदाकारी की लहर सुधा अमरोहा से अपनी पढ़ाई करके दिल्ली मुंबई में एक सफल अभिनेत्री का सपना लेकर गई।  वो बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का परचम लहरा दिया ! 2023  में आई बॉलीवुड फिल्म जो सिनेमा में प्रदर्शित हुई 2019  जस्ट लाइफ टू स्टेप्स अवे जिसके निर्देशक प्रवीण कुमार साइन केयर प्रोडक्शंस ने किया था मुझे प्रेस प्रवक्ता श्री गिरजा शंकर अग्रवाल जी ने एक इंटरव्यू के माध्यम से जानकारी ली मैं सुधा फिर से सिनेमा पर आ रही हू ! फिल्म प्यार तो हमेशा रहेगा में मुख्य भूमिका में कुछ दिन पहले सिमरन भाभी वेब सीरीज कच्ची उम्र का प्यार वेव सीरीज में अभिनय किया है ! प्रवीण कुमार जी के साथ काम करना मुझे अच्छा लगा ! मेरे इस फिल्म को जनता का प्यार मिलेगा मुझे उम्मीद है गिरजा शंकर जी से मेरी बात हुई उन्होंने मुझसे पूछा कि फिल्म आपको कैसे मिली ! मैंने बताया की मैं बहुत दिन से बॉलीवुड  में काम करने की कोशिश में थी ! एक दिन मुझे साइन केयर प्रोडक्शंस से संपर्क हुआ इन्होने बहुत सिनेमा फिल्म का निर्माण किया है ! जय काली, ये है रफ़्तार प्यार की , डांस इज़ किंग , दा वौइस् मेल, एक ब्लैक नाईट, रियली मैं दीवाना हो गया, ये सब फिल्म मैं साइन केयर प्रोडक्शन ऑफिसियल यूट्यूब पर देख चुकी थी तो मुझे इस प्रोडक्शन के साथ काम करने में कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा ! सबसे अच्छी बात है की ये प्रोडक्शन कलाकार से कोई पैसा नहीं मांगता और न ही लड़कियों से उनकी कोई अलग से मांग होती जैसी बड़ी फिल्म में अभिनय करने के लिए मांग होती है ! मैंने इस प्रोडक्शन के साथ काम करके ये अनुभव किया  है  और आगे भी नए कलाकारों से बोलना चाहती हू की अच्छे प्रोडक्शन में काम करे अपनी अदाकारी पर विश्वास करे शार्ट कट रास्ता ना अपनाये ।

Around The Web

Trending News

You May Also Like