Anant TV Live

कलाकारों ने साझा की फादर्स डे की दिल को छू लेने वाली यादें!

 | 
कलाकारों ने साझा की फादर्स डे की दिल को छू लेने वाली यादें!

फादर्स डे साल एक ऐसा दिन होता है, जब हम अपने पिता के त्याग, प्रेम और सहयोग को दिल से महसूस करते हैं। इस दिन बच्चे अपने पिता को प्यार भरे तोहफों, यादगार पलों और दिल से की गई भावनात्मक कोशिशों के ज़रिए सम्मान देते हैं। इस खास मौके पर एण्डटीवी के लोकप्रिय कलाकारों -योगेश त्रिपाठी (‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के दरोगा हप्पू सिंह) और रोहिताश्व गौड़ (‘भाबीजी घर पर हैं‘ के मनमोहन तिवारी) ने अपने जीवन के कुछ सबसे भावनात्मक और यादगार पलों को साझा किया। योगेश त्रिपाठी, जोकि दरोगा हप्पू सिंह के किरदार लिए मशहूर हैं, ने कहा, ‘‘मेरे दोनों बच्चे मेरी दुनिया हैं। कुछ साल पहले मेरे बेटे दक्षेश-जिसे मैं ‘छोटा हप्पू‘ कहता हूं, ने मुझे एक बहुत प्यारा सरप्राइज़ दिया। वह मेरी तरह हप्पू सिंह बनकर तैयार हो गया- बालों में तेल, मूंछें, और यहां तक कि एक छोटी सी ‘न्योछावर’ वाली जेब के साथ! वह मेरे लहजे में ‘न्योछावर कर दो!’  बोलता हुआ ड्रॉइंग रूम में घूम रहा था। उसकी मासूमियत और अंदाज़ ने मेरा दिल छू लिया। मैं खुशी के मारे रो पड़ा। उस पल  मुझे अपने बेटे में मेरा सबसे बड़ा प्रशंसक और सबसे प्यारा आलोचक एक साथ दिखाई दिया। उसकी वो भोली, स्नेहभरी और जोश से भरी हुई नकल, आज तक मेरे जीवन के सबसे दिल छू लेने वाले तोहफ़ों में से एक बनी हुई है। ‘‘ 

‘भाबीजी घर पर हैं‘ के मनमोहन तिवारी उर्फ रोहिताश्व गौड़ ने कहा, “बेटियाँ बस आपको समझ जाती हैं दृ उनका प्यार गहरा, सहज और बेहद भावुक होता है। मुझे ऐसी दो बेटियों का आशीर्वाद मिला है, जिन्होंने हर फादर्स डे को खास बना दिया है। लेकिन पिछले साल की बात कुछ अलग थी। मेरी बड़ी बेटी गीति, जो अमेरिका में पढ़ाई कर रही है, अचानक बिना बताए मुंबई लौट आई। उसने और मेरी छोटी बेटी संजिति ने मिलकर मुझे एक शांत हिलस्टेशन-‘महाबलेश्वर‘ में वीकेंड ट्रिप पर ले जाने का प्लान बनाया। उन्होंने एक प्यारा-सा कॉटेज बुक किया, मेरे पसंदीदा खाने का इंतज़ाम किया, और ये सुनिश्चित किया कि मैं पूरी तरह रिलैक्स कर सकूं। यह वो ब्रेक था जिसकी मुझे ज़रूरत थी, लेकिन मुझे खुद भी नहीं पता था। हमने एक खूबसूरत लोकेशन पर एक यादगार फोटो भी खिंचवाई-जो अब फ्रेम होकर मेरी दीवार पर लगी है। उस पल ने उनके प्यार को बिना शब्दों के बयां कर दिया। वो याद मेरे लिए हमेशा खास रहेगी।”

देखिये ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर!

Around The Web

Trending News

You May Also Like