भदोही के सीतामढ़ी के पावन स्थलों पर फिल्म " कुम्भ रिश्तों का संगम' की शूटिंग हुए खत्म
Sep 15, 2024, 12:55 IST
|
मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) - भदोही के सीतामढ़ी के पावन एवं रमणीय स्थलों पर एक फिल्म " कुम्भ रिश्ता का संगम ' चली रही शूटिंग आज खत्म हुई । इसकी जानकारी फिल्म के निर्देशक निरंजन उपाध्याय ने दी। उन्होंने बताया कि यह फिल्म एक पारिवारिक है । जिसमें अभिनेत्री कल्पना भारती एक अहम किरदार निभा रहीं हैं |शूटिंग के दौरान उनकी अभिनय से जनता के आँखों में आंसू आ गए। अभिनेता अभिषेक कुमार गौतम ने अपने किरदार को खूब निभाया तथा मुख्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे , बॉलिवुड अभिनेता कृष्णा चौबे ने तो अपने अभिनय का लोहा मनवाया। उनके अभिनय को लोगो ने बहुत सराहा । इस फिल्म में उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में तैनात डी .एस.पी. सुनील दत्त दुबे ने अहम किरदार निभाया हैं। तथा चैतनया मिश्रा, जो कि बाल कलाकार ने भी अपनी अभिनय से सभी के दिलों को छू लिया। आशीष पांडे जो एक अहम किरदार को दिल से निभा रहे | फिल्म कुम्भ पर फिल्माया गया है। सभी के शानदार प्रदर्शन ने शूटिंग सेट पर वाह वाही लूटी ।इस फिल्म के निर्माता सुनील पांडे तथा निर्देशक निरंजन उपाध्याय हैं। फिल्म के प्रचारक गिरजा शंकर अग्रवाल हैं। य़ह फिल्म बड़े बैनर पर रिलीज होगी।