'गदर 2' की कहानी कुछ ऐसी होगी, जिसमें अब तारा सिंह यानी सनी देओल के बेटे की कहानी से फिल्म आगे बढ़ेगी।

Gadar 2 storyline: मनीष ने कहा कि अमरीश जी ने अशरफ अली के रोल को जिस तरह से निभाया है, उसकी तुलना नहीं हो सकती और यही वजह है कि उनके किरदार को इस फिल्म में रिप्लेस नहीं किया गया है। इस फिल्म में मनीष वाधवा पाकिस्तानी आर्मी के जनरल की भूमिका में हैं। फिल्म की शूटिंग के लिए लखनऊ और महाराष्ट्र के अहमदनगर में पाकिस्तान वाला सेट तैयार किया गया है। 'गदर 2' में पाकिस्तान वाला सीन फिल्माने के लिए लखनऊ में 50 दिनों की शूटिंग हुई जबकि अहमदनगर में 25 दिनों का शेड्यूल रहा और अब भी शूटिंग चल रही है।
विक्की कौशल के पिता शाम कौशल ने एक्शन सीन्स का निर्देशन किया है
Sunny Deol Gadar 2 Action Scene: उन्होंने बताया कि फिल्म में एक्शन सीन्स को टीनू वर्मा और साउथ के रवि वर्मा की मदद से फिल्माया गया, जिन्होंने फिल्म 'रईस' के भी एक्शन सीन में मदद की थी। इन सबके अलावा विक्की कौशल के पिता शाम कौशल का भी फिल्म के एक्शन सीन्स में बड़ा योगदान है।
अब तारा सिंह का बेटा लड़ेगा पाकिस्तान की फौज से
मनीष ने ये भी बताया कि फिल्म में सनी देओल यानी तारा सिंह के बेटे की भूमिका निभा रहे उत्कर्ष से भी एक्शन सीन फिल्माया गया और पाकिस्तान के आर्मी जनरल की पूरी फौज के साथ एक्शन सीन है।
बेटे के प्यार के लिए जाएंगे दोनों सरहद पार
'गदर 2' की कहानी भी मूल रूप से प्यार की ही है लेकिन इस बार उत्कर्ष यानी चरणजीत का प्यार पाकिस्तान में है। बेटे के प्यार के लिए चरणजीत और तारा सिंह सरहद पार पहुंचते हैं। बताया जाता है कि फिल्ममेकर को इस फिल्म की शूटिंग के लिए देश की आर्मी से हथियारों की भी मदद मिली है।