anant tv

इंतज़ार खत्म 14 मार्च को रिलीज होगी छिपकली का ट्रेलर 

नेशनल अवार्ड विनर यशपाल शर्मा की फिलॉसॉफिकल थ्रीलर फ़िल्म 7 अप्रैल को देशभर में होगी रिलीज

 
नेशनल अवार्ड विनर यशपाल शर्मा की फिलॉसॉफिकल थ्रीलर फ़िल्म 7 अप्रैल को देशभर में होगी रिलीज


राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता यशपाल शर्मा की मचअवेटेड फ़ॉलोसॉफिकल थ्रिलर फ़िल्म छिपकली का ट्रेलर 14 मार्च को रिलीज होगी। टीजर रिलीज होते ही अक्सर फैन्स ट्रेलर को ले कर सवाल कर रहे थे और बेसब्री से इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे थें। अब इसका जवाब मिल गया है। रविवार को यशपाल शर्मा ने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये इसकी घोषणा की। ट्रेलर के साथ इस फ़िल्म के रिलीज डेट की घोषणा भी की गई है। एक्टर के इस पोस्ट पर दर्शको की बेहतरीन प्रतिक्रियाएं आ रही है। छिपकली 7 अप्रैल को पूरे देश मे एक साथ रिलीज की जाएगी। छिपकली बॉलीवुड की एक विशेष फ़िल्म होगी जिसकी चर्चा अभी से फिल्मी गलियारों में है। यह एक फ़ॉलोसॉफिकल सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है।

छिपकली प्रसिद्ध लेखक विनोद घोसला की किताब छायाजपॉन पर आधारित है। स्टूडियोग्राफी इंटरटेनमेंट प्रेजेंट्स व सुआन सिल्वर स्क्रीन द्वारा निर्मित इस फ़िल्म के निर्माता मीमो व सर्वेश कश्यप हैं। फ़िल्म में यशपाल शर्मा, योगेश भारद्वाज व तनिष्ठा विस्वास मुख्य भूमिका में हैं।  अगर आप सस्पेंस थ्रिल और बेहतरीन इंटरटेनमेंट चाहते हैं तो छिपकली आपके लिए बेहतरीन सिनेमा होगा। परत दर परत खुलने वाली इस फ़िल्म की स्क्रिप्ट काफी कॉम्प्लेक्स है। फ़िल्म के निर्देशक कौशिक कर हैं। संगीतकार मीमो व बिजनेसहेड प्रसून बक्शी हैं।

From around the web