सामंथा इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'शांकुतलम' के प्रमोशन में बिजी हैं। मुंबई में गुरुवार को फिल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई

सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu Video Viral) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि वो अपनी अपकमिंग मूवी 'शाकुंतलम' की प्रेस कॉन्फ्रेंस से बाहर आ रही हैं, जो मुंबई में आयोजित हुई थी। वहां पहले से ही पपाराजी की भीड़ मौजूद थी। साउथ एक्ट्रेस को देखते ही सबने फोटोज क्लिक करनी शुरू कर दी। समांथा को कैमरों के लगातार फ्लैश से परेशान होते देखा गया।
बार-बार ढक रही थीं आंखें और चेहरा
Samantha Ruth Prabhu फ्लैश से बचने के लिए बार-बार अपने हाथों से अपना चेहरा और आंखें ढकने की कोशिश करती दिखीं। वो असहज दिख रही थीं। फिर भी उन्होंने मुस्कुराते हुए पपाराजी से कहा कि उन्हें फ्लैश से दिक्कत हो रही है।
फैंस को पपाराजी पर आया गुस्सा
ये वीडियो वायरल होने के बाद सामंथा के फैंस पपाराजी पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट किया, 'बहुत दुखद। फ्लैश को बंद कर देना चाहिए।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'फ्लैश की वजह से उनकी आंखों में परेशानी हो रही है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इन लोगों पर शर्म आती है... वो बीमार हैं और कष्ट झेल रही हैं... फ्लैश लाइट को हैंडल नहीं कर सकती हैं।'
सामंथा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा को Shaakuntalam मूवी में देखा जाएगा। ये तेलुगू मूवी 14 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज हो रही है। उनके पास विजय देवरकोंडा के साथ Kushi भी है। जबकि वह आगे वरुण धवन के साथ 'सिटाडेल' वेब सीरीज के इंडियन वर्जन में भी नजर आएंगी।