आज का उभरता हुआ सितारा उदय राज सिंह
Sep 15, 2024, 12:53 IST
|
मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) - उदय राज सिंह आज के उभरता हुआ सितारा हैं जो कि उत्तरप्रदेश के कुशीनगर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि मैं आज उदय राज किसी परिचय के मोहताज नही हैं। इन्होंने अपना सफर एल्बम से शुरू किया था।आज काफी हिंदी और भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके है । हमारे फिल्म संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल से बात करने के दौरान उदय जी ने बताया कि इन्होंने दिल्ली से एक्टिंग और डांस का ट्रेनिंग भी लिया। हाल ही में इन्होंने लाखिमपूर खीरी में बन रही । हिंदी फिल्म " बबली बिंदास' में काम भी किए हैं।जिसके निर्माता और निर्देशक शशी के. के.जी है। डी . ओ.पी. बब्लू शोएब है फिल्म में आर्टिस्टों का बात करे, तो बॉलिवुड के जाने माने अभिनेता अली खान है । रिंकी वर्मा , उदय सिंघानिया,आकाश कनोजिया, निधि शर्मा आदि हैं । लोकेशन का बात करे। तो लखीमपुर के भिन्न भिन्न क्षेत्रों में शूट हुआ है । बबली बिंदास बहुत ही अच्छी मूवी है । जो हॉरर कॉमेडी और लव स्टोरी पर आधारित फिल्म है। जो आप लोगो के बीच बहुत जल्द आएगी ।