ट्रेलर आउट : दिल में उतर जाने वाला है रिंकू घोष, गौरव झा, संचिता बनर्जी व देव सिंह स्टारर फिल्म "भाभीजी घर पे है"
वर्ल्ड वाइड प्रोडक्शंस प्रस्तुत निर्माता प्रदीप सिंह, विनय सिंह, मोनिका सिंह और प्रतीक सिंह की फिल्म "भाभीजी घर पे है" का धांसू ट्रेलर आज आउट हो गया है. इस फिल्म में रिंकू घोष, गौरव झा, संचिता बनर्जी, रक्षा गुप्ता, देव सिंह और राकेश बाबू प्रमुख भूमिका में नज़र आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर इंटर10 रंगीला के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जिसका निर्देशन अजय कुमार झा ने किया है. फिल्म का ट्रेलर 4:13 मिनट का है, जिसमें फिल्म की एक आकर्षक झलक देखने को मिल रही है. संवाद और गाने भी कमाल के लग रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद भी आ रह है.
लिंक :
फिल्म को लेकर निर्माता प्रदीप सिंह ने कहा कि फिल्म बेहद दमदार बनी है. इसकी झलक ट्रेलर में साफ़ दिखाई दे रही है. पूरी तरह से कमर्सियल होते हुए भी फिल्म की कलात्मक प्रस्तुति और नरेशन इतना जानदार है कि दर्शक जब फिल्म देखेंगे, तो महसूस कर पायंगे कि भोजपुरी सिनेमा कितनी समृद्ध हो चली. बात अगर फिल्म की कहानी की करें तो सामाजिक और पारिवारिक मूल्यों पर इसकी कहानी आधारित है. फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत रिंकू घोष और देव सिंह के साथ होती है, जो बड़े भाई और बड़ी भाभी की भूमिका में नज़र आ रहे हैं. फिल्म में गौरव सिंह और संचिता बनर्जी की भूमिका भी महत्वपूर्ण है.इस फिल्म का निचोड़ आपके दिल को छू लेने वाला है. ऐसी फ़िल्में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्मों की याद दिलाती है. इससे समझा जा सकता है कि फिल्म का लेवल क्या है? यह फिल्म जल्द ही रिलीज की जाएगी. इसका रिलीज डेट जल्द ही जारी किया जायेगा.
आपको बता दें कि फिल्म "भाभीजी घर पे है" में रिंकू घोष, गौरव झा, संचिता बनर्जी, रक्षा गुप्ता, देव सिंह, राकेश बाबू, श्वेता वर्मा, रिंकू भारती, के.के. गोस्वामी मुख्य भूमिका में हैं. अतिथि भूमिका में सोनिया मिश्रा, पारुल प्रिया, संजू सोलंकी, अंशू तिवारी, विद्या सिंह, सुजीत सार्थक, अशोक गुप्ता, रिंकू यादव, अरबिंद तिवारी, अभय सिंह हैं. फिल्म की कहानी लेखक अरबिन्द तिवारी ने लिखी है. संगीतकार ओम झा हैं.
गीतकार अरबिन्द तिवारी हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. छायांकन मनोज कुमार सिंह ने किया है. संकलन धरम सोनी, नृत्य कानू मुखर्जी और कला रणधीर एन दास का है. वेशभूषा विद्या-विष्णु का है. लाइन प्रोड्यूसर आनंद श्रीवास्तव हैं. कार्यकारी निर्माता कमल यादव हैं.