Anant TV Live

टीवी कलाकारों के वो गहनें, जो उनके दिल के बेहद करीब हैं

 | 
टीवी कलाकारों के वो गहनें, जो उनके दिल के बेहद करीब हैं 


जूलरी और एसेसरीज से अक्सर किसी भी महिला का लुक पूरा हो जाता है। कुछ गहनें खास मौकों के लिये होते हैं, जबकि कुछ को रोजाना पहना जाता है। इस तरह की जूलरी या एसेसरी प्यार, ताकत और किसी करीबी चीज या व्यक्ति के साथ लंबे वक्त के जुड़ाव का प्रतीक बन जाते हैं। एण्डटीवी के कलाकार उन एसेसरीज के बारे में बता रहे हैं, जो वे कई साल से पहन रहे हैं और यह भी कि निजी तौर पर उनके लिये इसके क्या मायने हैं। इन कलाकारों में शामिल हैं स्मिता सेबल (‘भीमा’ की धनिया), नेहा जोशी (‘अटल’ की कृष्णा देवी वाजपेयी), गीतांजली मिश्रा (‘हप्पू की उलटन पलटन’ की राजेश) और विदिशा श्रीवास्तव (‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अनीता भाबी)। ‘भीमा‘ में धनिया की भूमिका निभा रहीं स्मिता सेबल ने कहा, ‘‘मेरे पैरेंट्स ने काफी वक्त पहले मुझे सोने की एक चेन गिफ्ट की थी। और तभी से वह मेरी जिन्दगी के हर पल का हिस्सा बनी हुई है। सोने की यह चेन सिर्फ एक गहना नहीं है; इसमें यादों और भावनाओं का खजाना छुपा है। यह चेन उस प्यार, आशीर्वाद और मूल्यों का प्रतीक है, जो मुझे अपने पैरेंट्स से मिले हैं। मैं जब भी इसे पहनती हूँ, मुझे उनकी उपस्थिति, स्नेह और मार्गदर्शन का एहसास होता है। यह मुझे अपनी जड़ों और उस ताकत की याद दिलाता है, जो मेरे पैरेंट्स ने हमेशा मुझे दी है। यह विरासत मैं अपने बेटे को सौंपना चाहती हूँ। जब वह बड़ा होगा, तब मैं उसे यह चेन गिफ्ट करूंगी। उम्मीद है कि इससे उसे लगातार वह प्यार और मूल्य याद रहेंगे, जो पीढ़ियों से चले आ रहे हैं।’’ अटल में कृष्णा देवी वाजपेयी की भूमिका निभा रहीं नेहा जोशी ने कहा, ‘‘मेरे पास मेरी माँ का दिया एक नजर बट्टू है और उसकी मेरे दिल में एक खास जगह है। वह सिर्फ बुरी नजर से नहीं बचाता है, बल्कि मेरी माँ के प्यार और देखभाल का प्रतीक भी है। उनका और मेरा भी मानना है कि इससे हर तरह की नकारात्मकता दूर रहती है और यह मुझे नुकसान से बचाता है। इसे चेन के रूप में पहनने से मैं अपनी माँ के साथ जुड़ाव महसूस करती हूँ। ऐसा लगता है कि उनकी बुद्धिमत्ता और शक्ति के रूप में यह मेरे साथ है। यह साधारण-सी एसेसरी बड़ी मजबूती से याद दिलाती है कि मेरे पास माँ का प्यार और सुरक्षा कवच है। यह चुनौतियों के सामने भी सकारात्मक बने रहने और जड़ों से जुड़े रहने में मेरी मदद करता है।’’ 

‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में राजेश बनीं गीतांजली मिश्रा ने बताया, ‘‘मोती की एक अंगूठी मेरे दिल के बहुत करीब है। मैंने जब से इसे पहना है, तब से लेकर आज तक यह मेरी उंगली में है। ज्योतिष और अंकशास्त्र ने मेरे जीवन में हमेशा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और विभिन्न अवस्थाओं तथा फैसलों में मेरा मार्गदर्शन किया है। हम जानते हैं कि मोती शांति देते हैं और माना जाता है कि वे तरक्की और समृद्धि को आकर्षित करते हैं। इसलिये मुझे यह अंगूठी बहुत पसंद है। मैं जब भी इसे देखती हूँ, उस संतुलन और सौहार्द्र की याद आती है, जो मैं बनाये रखना चाहती हूँ। यह अंगूठी मुझे ब्रह्मांड की ऊर्जा से जोड़ती है। यह एक छोटी-सी, लेकिन प्रभावशाली चीज है, जो रोजाना मेरे साथ रहती है।’’ ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अनीता भाबी, ऊर्फ विदिशा श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘मेरी सगाई वाली अंगूठी मेरे लिये सिर्फ एक गहना ही नहीं है। यह मुझे लगातार प्यार और वचनबद्धता की याद दिलाती है। मैं इसे हर समय पहने रहती हूँ और जब भी इसे देखती हूँ, तब वह पल याद आता है, जब इसे मेरी उंगली में पहनाया गया था और मेरे पति और मैंने एक-दूसरे से क्या वादे किये थे। यह अंगूठी हमारे साथ-साथ बीते समय, हमारे रिश्ते और हमारे द्वारा बनाये जा रहे भविष्य का प्रतीक है। यह मेरे दिल के बेहद करीब है, क्योंकि इसमें न केवल हमारा प्यार झलकता है, बल्कि वह ताकत और सहयोग भी, जो हम एक-दूसरे को देते हैं।’’

अपने चहेते कलाकरों को देखिये ‘अटल’ में रात 8ः00 बजे, ‘भीमा’ में रात 8ः30 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ में रात 10ः30 बजे, सोमवार से शुक्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर

Around The Web

Trending News

You May Also Like