महाकाल की आज्ञा से बनी ‘Ujjain’: तेलुगु निर्माता जे. मोहन कांत की नई फिल्म में इतिहास, आस्था और आधुनिक सोच का टकराव
| Jan 3, 2026, 13:06 IST
Ujjain सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि आस्था, इतिहास और आधुनिक सोच के बीच संवाद की कोशिश है। जे. मोहन कांत की यह परियोजना दक्षिण भारतीय दर्शकों को महाकालेश्वर और उज्जैन के गौरवशाली अतीत से जोड़ने का साहसिक प्रयास मानी जा रही है, जो सिनेमा को मनोरंजन से आगे एक सांस्कृतिक अनुभव में बदल सकती है।

