रक्षाबंधन पर क्या हैं कलाकारों के खास प्लान्स!
रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्यार भरे रिश्ते का प्रतीक है और इसे बेहद धूमधाम के साथ मनाया जाता है। राखी का यह पावन पर्व जल्द ही आने वाला है और इस मौके पर एण्डटीवी की नायिकाओं ने अपने भाईयों के साथ अपने खूबसूरत रिश्ते और इस साल रक्षा बंधन मनाने की खास योजनाओं के बारे में बताया। इन अभिनेत्रियों में शामिल हैं - एण्डटीवी के नये शो ‘भीमा‘ की भीमा ऊर्फ तेजस्विनी सिंह, ‘अटल‘ की कृष्णा देवी वाजपेयी ऊर्फ नेहा जोशी, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कटोरी अम्मा ऊर्फ हिमानी शिवपुरी और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अनीता भाबी ऊर्फ विदिशा श्रीवास्तव। एण्डटीवी के नये शो ‘भीमा‘ में भीमा का किरदार निभा रहीं तेजस्विनी सिंह ने कहा, ‘‘मेरा भाई मेरी पूरी दुनिया है और मैं उसे बहुत प्यार करती हूं। बड़ा भाई होने के नाते वह कभी-कभी मेरे प्रैंक्स के लिये मुझे डांटता भी है, लेकिन जब हम मस्ती के मूड में होते हैं, तो मेरे साथ मिलकर मौज-मस्ती भी करता है। इस बार हम वर्चुअल राखी मनाने वाले हैं। क्योंकि मैं अपने शो के लिये मुंबई में हूं और वह मम्मी-पापा के साथ जयपुर में है। मैंने अपनी दीदी को उसके लिये एक स्पाइडर मैन की राखी खरीदने और मेरी तरफ से उसे बांधने के लिये कहा है, क्योंकि स्पाइडर मैन उसका सबसे पसंदीदा सुपरहीरो है। मैंने उसे एक रिटर्न गिफ्ट भी भेजने के लिये कहा है। देखते हैं, वह मुझे क्या भेजता है (हंसती हैं)। जयपुर में हमारे घर पर, हम राखी पर बहुत बड़ा जश्न मनाते थे। मेरे सारे कज़िन, अंकल और आंटियाँ आते हैं और मेरी माँ पूड़ी-सब्जी, खीर और तरह-तरह के पकौड़े बनाती हैं। ये चीजें मुझे हमेशा से पसंद हैं। मै अपने भाई के लिये प्रार्थना भी करूंगी, क्योंकि मेरी दादी के मुताबिक दूसरों की भलाई के लिये प्रार्थना करना दुनिया में सबसे अच्छा काम है।’’ ‘अटल‘ की कृष्णा देवी वाजपेयी, ऊर्फ नेहा जोशी ने बताया, ‘‘मैं एक बड़े महाराष्ट्रियन परिवार से हूँ और यह त्योहार हमेशा से हमारे लिये बड़ा ही भव्य रहा है। मेरे घर की राखी पार्टी में, मुँह में पानी लाने वाले कई पकवान होते हैं। इनमें सबसे स्वादिष्ट एपेटाइजर्स से लेकर ललचाने वाली मिठाइयाँ शामिल हैं और यह सभी चीजें मेरी माँ बनाती है। इस जश्न का हिस्सा बनने के लिये मैं बहुत उत्साहित हूँ। अपने भाई के लिये मैं राखी और एक खास तोहफा चुन भी चुकी हूँ। मुझे यकीन है कि वह उन्हें पसंद आएगा। मेरा भाई मुझसे बड़ा है। वह बहुत ही केयरिंग और प्रोटेक्टिव है और मेरा बाॅस बनने की कोशिश में लगा रहता है (हंसती हैं)। उसने हर उतार-चढ़ाव में मेरा साथ दिया है। हमारा रिश्ता बेजोड़ है और वह मेरा सबसे करीबी दोस्त भी है। मेरे राज़ उससे ज्यादा किसी को पता नहीं होते हैं। साथ होने पर हमारा वक्त बहुत अच्छा बीतेगा! मैं सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देती हूँ।’’
‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में कटोरी अम्मा बनीं हिमानी शिवपुरी ने कहा, ‘‘हम बड़े पारंपरिक तरीके से रक्षाबंधन मनाते हैं। मेरे होमटाउन देहरादून में यह हमेशा एक बड़ा त्योहार होता है। हम अपने पुराने घर में रिश्तेदारों के साथ इसका आयोजन करते हैं। हमारे घर में हमारा मिलना, अपने भाइयों को राखी बांधना और फिर पसंदीदा व्यंजनों पर टूट पड़ना किसी रिवाज के जैसा हो गया है। और इस साल भी कुछ नहीं बदलने वाला है। शूटिंग की व्यस्तता के कारण हो सकता है कि इस साल मैं अपने परिवार के साथ न रहूं। लेकिन अपने भाई के लिये राखी भेजूंगी और वीडियो काॅल करूंगी। और मेरा रक्षाबंधन यहीं खत्म नहीं होगा। अगला लंबा ब्रेक मिलते ही मैं घर जाऊंगी और अपने परिवार तथा प्यारे भाई के साथ अच्छा वक्त बिताऊंगी। आखिर तोहफा भी तो लेना है (हंसती हैं)। लेकिन सच्चाई तो यह है कि मेरा भाई मेरे लिये बहुत खास है। वह सिर्फ मेरा भाई नहीं है, बल्कि एक पिता की तरह मुझे गाइड करता है और राज़ बताने के लिये दोस्त बन जाता है और राय भी देता है। अपनी जिन्दगी में ऐसा भाई पाने के लिये मैं आभारी हूँ। मेरे भाई हिमांशु और अन्य सारे भाइयों को मेरी तरफ से रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।’’ ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अनीता भाबी की भूमिका के लिये मशहूर विदिशा श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘मैं अपने भाई गौरव से बहुत प्यार करती हूँ। वह मेरी जिन्दगी के सबसे महत्वपूर्ण लोगों में से एक है और हमेशा मेरा साथ देता है। साथ मिलकर तो हम धूम मचा देते हैं। हमें एक-दूसरे से प्रैंक करना और तंग करना पसंद है। हमारे दिन की शुरूआत घर पर रक्षाबंधन के पारंपरिक समारोह से होगी। मैं गौरव की कलाई पर एक खूबसूरत राखी बांधूंगी, जो उसकी भलाई के लिये मेरी प्रार्थनाओं और प्यार का प्रतीक होगी। यह परंपरा स्नेह और लगाव से भरकर हमारे उत्सव का केन्द्र बन जाती है। त्योहार के दौरान घर की बनी मिठाइयों का आनंद उठाने में जो खुशी मिलती है, वो किसी दूसरी चीज में नहीं है। मैंने गौरव की पसंदीदा मिठाइयों में से कुछ बनाना तय किया है, जैसे कि गुलाब जामुन। मैंने बड़ी सावधानी से एक तोहफा चुना है, जिसमें गौरव की शख्सियत और रुचियाँ झलकेंगी। उसने हमेशा मेरा मार्गदर्शन किया है और यह मेरी ओर से उसके लिये एक छोटा सा आभार है। उसका रियेक्शन देखने का मैं बेसब्री से इंतजार कर रही हूँ। हमारा रक्षाबंधन पूरे परिवार के साथ एक शानदार डिनर से खत्म होगा।’’
अपने पसंदीदा कलाकारों को देखना न भूलें ‘अटल‘ में रात 8ः00 बजे, ‘भीमा‘ में रात 8ः30 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार,
सिर्फ एण्डटीवी पर!