अंगूरी और अनीता की जिन्दगी में हुई किसकी नई एंट्री?
एण्डटीवी के शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अंगूरी भाबी (शुभांगी अत्रे) और अनीता भाबी (विदिशा श्रीवास्तव) की जिन्दगी में एक डांस टीचर और एक सिंगिंग टीचर के आने से बड़ी ही भ्रामक और हंसी-मजाक वाली स्थिति देखने को मिलेगी। कहानी के आगामी हिस्से के बारे में बात करते हुए, अंगूरी की भूमिका निभा रहीं शुभांगी अत्रे ने कहा, ‘‘विभूति (आसिफ शेख) अंगूरी से कहता है कि उसे वेस्टर्न डांस सीखना चाहिये, जबकि तिवारी (रोहिताश्व गौड़) उसका मनोबल तोड़ने की कोशिश करता है। इसी तरह, तिवारी, अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) से गाना सीखने के लिये कहता है, लेकिन विभूति उसका मनोबल तोड़ता है। ऐसे में अंगूरी नाराज होकर विभूति पर भरोसा बढ़ाने लगती है। इधर अनीता का मनोबल तोड़ने के लिये तिवारी को विभूति से चिढ़ है। इस असहमति के कारण दोनों में तीखी बहस होती है, लेकिन आखिरकार वे अपनी-अपनी पत्नियों को उनके शौक पूरे करने में सहयोग देने का फैसला करते हैं। हालांकि, स्थिति तब हास्यास्पद हो जाती है, जब दोनों ही अपनी पत्नियों के टीचर्स से मिलते हैं, जो कि जवान और हैण्डसम हैं। इस तरह उनमें जलन और असुरक्षा की एक नई परेशानी पैदा हो जाती है।’’
अनीता भाबी की भूमिका निभा रहीं विदिशा श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘अपनी पत्नियों और उनके टीचर्स के बीच की केमिस्ट्री देखकर तिवारी और विभूति असुरक्षित महसूस करते हैं। वे टीका (वैभव माथुर) और टीलू (सलीम ज़ैदी) को उनसे भिड़ने के लिये कहते हैं। लेकिन धोखे से वह हप्पू (योगेश त्रिपाठी) और मनोहर (नितिन जाधव) को पीट देते हैं, जोकि एक अपराधी को पकड़ने निकले थे। इस गड़बड़ी से एक नई परेशानी खड़ी हो जाती है और आखिरकार टीका और टीलू को गिरफ्तार कर लिया जाता है।’’ अब देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होता है।
जानने के लिये देखते रहिये ‘भाबीजी घर पर हैं’, हर सोमवार से शुक्रवार रात 10ः30 बजे सिर्फ एण्डटीवी पर!