हरिद्वार में भक्ति के रंग में रंगे Yo Yo Honey Singh, नीलेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक, अध्यात्म की ओर बढ़ता बॉलीवुड रैपर
| Jan 15, 2026, 22:36 IST
Yo Yo Honey Singh का हरिद्वार आगमन और नीलेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि उनके जीवन में आए गहरे बदलाव की झलक है। संगीत की दुनिया के इस बड़े नाम का अध्यात्म की ओर झुकाव यह दिखाता है कि शोहरत के शोर से दूर भी एक शांत रास्ता होता है, जहां श्रद्धा, साधना और संतुलन से आत्मा को सुकून मिलता है।

