सरकार ने ओटीटी प्लैटफॉर्म के लिए एडवाइजरी जारी की, पाकिस्तानी कॉन्टेंट नहीं दिखा पाएंगे

नईदिल्ली भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे घमासान के बीच ओटीटी प्लैटफॉर्म के लिए भारतीय सरकार की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है। बता दें कि जहां पहलगाम में हुए…
 | 

सरकार ने ओटीटी प्लैटफॉर्म के लिए एडवाइजरी जारी की, पाकिस्तानी कॉन्टेंट नहीं दिखा पाएंगे

नईदिल्ली
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे घमासान के बीच ओटीटी प्लैटफॉर्म के लिए भारतीय सरकार की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है। बता दें कि जहां पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब जहां भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं, वहीं एंटरटेनमेंट की दुनिया में भी भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इससे पहले भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक किया गया था और अब सरकार ने OTT पर दिखाए जा रहे पाकिस्तानी कॉन्टेंट को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार की तरफ से ओटीटी प्लैटफॉर्म के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।

राष्ट्रीय सुरक्षा के तहत भारत सरकार ने अब एक अहम फैसला लिया है। भारत के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में एक स्टेटमेंट जारी किया है। इस स्टेटमेंट में मंत्रालय ने भारत में चल रहे सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म, मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को यह निर्देश दिया है कि वह पाकिस्तान के बने किसी भी कॉन्टेंट की स्ट्रीमिंग को फौरन बंद कर दें।

गाने, पॉडकास्ट या किसी भी तरह का कॉन्टेंट पर सख्त सरकार
इसमें वेब-सीरीज, फिल्में, गाने, पॉडकास्ट या किसी भी तरह का कॉन्टेंट हो सकते हैं। फिर चाहे वे चाहे वह फ्री हो या सब्सक्रिप्शन के तहत हो, तुरंत बंद किए जाएं। भारत सरकार द्वारा यह फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए और इस वक्त भारत द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बीच लिया गया है।

‘कोड ऑफ एथिक्स’ की वो लिस्ट दी गई जिसे पब्लिशर्स को फॉलो करना होगा
सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी इस एडवाइजरी में ये भी कहा गया है कि कई आतंकी हमलों का सम्बंध पाकिस्तान में मौजूद सरकारी और गैर सरकारी तत्वों से है। हाल ही में 22 अप्रैल 2025 को हुए पहलगाम आतंकी हमले में कई भारतीय और नेपाली नागरिक मारे गए और कई घायल हुए थे। मंत्रालय ने इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी रूल्स 2021 के भाग III को लागू किया है, जिसमें ‘कोड ऑफ एथिक्स’ की वो लिस्ट दी गई जिसे पब्लिशर्स को फॉलो करना होगा।

Around The Web

Trending News

You May Also Like