Anant TV Live

डोनाल्ड ट्रंप ने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की तारीफ, कहा……

 | 
डोनाल्ड ट्रंप ने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की तारीफ, कहा…… डोनाल्ड ट्रंप ने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की तारीफ, कहा……

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की प्रशंसा की है। ट्रंप ने उन्हें शानदार महिला बताया। ट्रंप के मुताबिक, उन्होंने ‘यूरोप में तूफान ला दिया है’। हाल ही में ट्रंप ने फ्लोरिडा के पाम स्थित मार-ए-लागो आवास पर मेलोनी से मुलाकात की है।

ट्रंप ने शनिवार को अपने आवास में मेलोनी का स्वागत करते हुए कहा, “यह बहुत रोमांचक है। मैं यहां एक शानदार महिला, इटली की प्रधानमंत्री के साथ हूं। उन्होंने वास्तव में यूरोप में तूफान ला दिया है।”

बाइडन से भी मिलेंगी मेलोनी
मेलोनी ने ट्रंप के आगामी प्रशासन के राज्य सचिव व फ्लोरिडा के सीनेटर मार्को रूबियो, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार फ्लोरिडा के प्रतिनिधि माइक वाल्ट्ज से भी मुलाकात की। जानकारी के मुताबिक, वो राष्ट्रपति बाइडन से भी मुलाकात करेंगी।

व्हाइट हाउस का कहना है कि मेलोनी की यह बैठक “अमेरिका-इटली संबंधों की ताकत को और मजबूती देगी।  इस दौरान बाइडन, इटली की प्रधानमंत्री को पिछले साल जी7 के उनके मजबूत नेतृत्व के लिए उन्हें धन्यवाद देंगे।

एलन मस्क से दोस्ती पर मेलोनी  ने दिया था जवाब
कुछ दिनों पहले इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने अमेरिकी टेक अरबपति एलन मस्क के साथ उनकी दोस्ती को लेकर उठ रहे सवालों पर करारा जवाब दिया था। मेलोनी ने इटली की संसद में कहा है कि वह उन क्षेत्रों में प्रभावित नहीं होंगी, जहां उनके आर्थिक हित हैं।

मेलोनी और मस्क की दोस्ती ने पहले भी ध्यान आकर्षित किया है। पिछले सितंबर में जब एक दूसरे की ओर देखते हुए उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी, तब मस्क ने दोनों के बीच रोमांटिक रिश्ते से इनकार किया था। दोनों न्यूयॉर्क में एक ब्लैक-टाई इवेंट में थे, जहां मस्क ने मेलोनी को एक पुरस्कार प्रदान किया था।

Around The Web

Trending News

You May Also Like