Canada गोल्ड चोरी केस में बड़ा मोड़: 180 करोड़ की लूट में एक और गिरफ्तारी, आरोपी दुबई से लौटते पकड़ा गया
| Jan 13, 2026, 17:54 IST
Canada gold theft केस ने यह साबित कर दिया है कि आधुनिक अपराध सीमाओं से बंधे नहीं होते। टोरंटो एयरपोर्ट से 180 करोड़ की यह लूट एक ऐसी वैश्विक साजिश बन चुकी है, जिसमें दुबई से लेकर भारत तक कड़ियां जुड़ रही हैं और हर नई गिरफ्तारी इस रहस्य को और गहरा, लेकिन सच्चाई के करीब ले जा रही है।

