Delhi Blast के बाद पाकिस्तानी वायुसेना अलर्ट: फाइटर जेट राजस्थान बॉर्डर पर गश्त कर रहे; ब्रिटेन की एडवाइजरी- लोग भारत-PAK बॉर्डर से 10KM दूर रहे
| Nov 11, 2025, 11:58 IST
Delhi Blast दिल्ली जैसे हाई सिक्योरिटी जोन में लाल किले के पास धमाका होना कई सवाल खड़े करता है। क्या यह इंटेलिजेंस फेल्योर था या सुरक्षा में सेंध? सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यह हमला भारत की राजधानी को “डराने की साजिश” थी।

