डिजिटल वॉलेट लॉन्च करने की तैयारी में फेसबुक
Sep 8, 2021, 23:43 IST
| 
फेसबुक ने अब दुनिया के सामने अपना नया प्रोडक्ट लाने की तैयारी शुरू कर दी है। पिछले कई वर्षों में यह फेसबुक कंपनी का पहला नया प्रोडक्ट होगा। दरअसल, फेसबुक ने एलान किया है कि वह अपना डिजिटल वॉलेट लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिसका नाम नोवी होगा। हालांकि, ऐसा करने से पहले फेसबुक को दो चुनौतियों से उबरना होगा। इनमें पहली साख की समस्या है। वहीं, कंपनी को अंदेशा है कि अमेरिका सरकार इसमें आड़े आ सकती है।
फेसबुक के अधिकारी डेविड मार्कस ने एक इंटरव्यू में बताया, 'हमें जिस चीज की जरूरत है, वह यह कि हमें संदेह का लाभ दिया जाना चाहिए। जब हम शुरुआत कर रहे हैं, उस समय हममें भरोसे में कमी है। इसे दूर करने के लिए हमें अतिरिक्त पेशकश करनी होगी।' जानकारों के मुताबिक, फेसबुक कंपनी अपना शॉपिंग प्लैटफॉर्म लॉन्च करना चाहती है। साथ ही, वह मेटा-वर्स नाम की सेवा भी लाने की तैयारी में है। हालांकि, इन दोनों की सफलता भुगतान के क्षेत्र में उसकी नई पहल से जुड़ी हुई है।
मार्कस फेसबुक की यूनिट एफ-2 के प्रमुख हैं। एफ-2 फेसबुक फाइनेंशियल का छोटा नाम है। खबरों के मुताबिक, उन्होंने पिछले हफ्ते वॉशिंगटन का दौरा किया। वहां उन्होंने नोवी के बारे में संबंधित पक्षों से बातचीत की। नोवी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी से चलने वाला वॉलेट होगा यानी यह एक क्रिप्टो आधारित भुगतान सिस्टम होगा। मार्कस का कहना है कि इससे आधुनिक वित्तीय प्रणाली तक अधिक से अधिक लोगों की पहुंच बन सकेगी।
नोवी के लिए ब्लॉकचेन आधारित सिस्टम बनाने में 26 कंपनियों की मदद ली गई है। इन कंपनियों को डिएम असोसिएशन के नाम से जाना जा रहा है। यह समूह डिजिटल वॉलेट का संचालन करने तीसरे पक्ष के रूप में करेगा। यह जिस क्रिप्टो सिक्के को संचालित करेगा, उसे डिएम नाम दिया गया है। मार्कस ने वेबसाइट एक्सियोस.कॉम से बातचीत में उम्मीद जताई कि डिएम के सहयोग के फेसबुक इस साल ही नोवी को लॉन्च कर देगा। हालांकि, अभी इसको लेकर शक है कि डिएम सचमुच अगले तीन महीनों में तैयार हो जाएगा। जानकारों के मुताबिक, डिएम को पहले कई कानूनी कसौटियों पर खरा उतरना होगा।
फेसबुक के अधिकारी डेविड मार्कस ने एक इंटरव्यू में बताया, 'हमें जिस चीज की जरूरत है, वह यह कि हमें संदेह का लाभ दिया जाना चाहिए। जब हम शुरुआत कर रहे हैं, उस समय हममें भरोसे में कमी है। इसे दूर करने के लिए हमें अतिरिक्त पेशकश करनी होगी।' जानकारों के मुताबिक, फेसबुक कंपनी अपना शॉपिंग प्लैटफॉर्म लॉन्च करना चाहती है। साथ ही, वह मेटा-वर्स नाम की सेवा भी लाने की तैयारी में है। हालांकि, इन दोनों की सफलता भुगतान के क्षेत्र में उसकी नई पहल से जुड़ी हुई है।
मार्कस फेसबुक की यूनिट एफ-2 के प्रमुख हैं। एफ-2 फेसबुक फाइनेंशियल का छोटा नाम है। खबरों के मुताबिक, उन्होंने पिछले हफ्ते वॉशिंगटन का दौरा किया। वहां उन्होंने नोवी के बारे में संबंधित पक्षों से बातचीत की। नोवी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी से चलने वाला वॉलेट होगा यानी यह एक क्रिप्टो आधारित भुगतान सिस्टम होगा। मार्कस का कहना है कि इससे आधुनिक वित्तीय प्रणाली तक अधिक से अधिक लोगों की पहुंच बन सकेगी।
नोवी के लिए ब्लॉकचेन आधारित सिस्टम बनाने में 26 कंपनियों की मदद ली गई है। इन कंपनियों को डिएम असोसिएशन के नाम से जाना जा रहा है। यह समूह डिजिटल वॉलेट का संचालन करने तीसरे पक्ष के रूप में करेगा। यह जिस क्रिप्टो सिक्के को संचालित करेगा, उसे डिएम नाम दिया गया है। मार्कस ने वेबसाइट एक्सियोस.कॉम से बातचीत में उम्मीद जताई कि डिएम के सहयोग के फेसबुक इस साल ही नोवी को लॉन्च कर देगा। हालांकि, अभी इसको लेकर शक है कि डिएम सचमुच अगले तीन महीनों में तैयार हो जाएगा। जानकारों के मुताबिक, डिएम को पहले कई कानूनी कसौटियों पर खरा उतरना होगा।