ऑस्ट्रेलिया जाने के नाम पर गुजरात के चार लोग Iran में किडनैप, फिरौती में मांगी गई 2 करोड़ की रकम
| Oct 28, 2025, 16:51 IST
करीबी सूत्रों के अनुसार, इस अपहरण के पीछे Iran पाकिस्तानी एजेंटों का हाथ हो सकता है। सूत्रों ने बताया कि गांव के ही एक एजेंट ने पहले पाकिस्तान के जरिए कुछ यात्रियों को अमेरिका भेजा था, और अब वह ऑस्ट्रेलिया के लिए भी काम कर रहा था। जब यह जानकारी गाँव में फैली, तो एक दंपत्ति समेत चार अन्य यात्रियों ने ऑस्ट्रेलिया जाने का इरादा किया।

