Imran Khan Toshakhana Case 2: अडियाला जेल से सत्ता तक गूंजा फैसला, इमरान खान और बुशरा बीबी को 17-17 साल की सजा, पाकिस्तान की राजनीति में भूचाल
| Dec 21, 2025, 13:52 IST
Imran Khan Toshakhana Case का यह फैसला सिर्फ एक कानूनी आदेश नहीं, बल्कि पाकिस्तान की राजनीति के भविष्य पर गहरी छाया डालने वाला मोड़ बन गया है। सत्ता, भरोसे और जवाबदेही की इस लड़ाई में आने वाले दिनों में अदालतों से लेकर सड़कों तक गूंज और तेज होने तय मानी जा रही है।

