Sudan में अपहरण कांड: आरएसएफ ने भारतीय इंजीनियर आदर्श बेहरा को बनाया बंधक, खार्तूम में फिर भड़की हिंसा – भारत-सूडान संबंधों पर संकट की आहट
| Nov 4, 2025, 10:45 IST
Sudan में करीब 3,000 से अधिक भारतीय नागरिक विभिन्न कंपनियों और संस्थानों में काम करते हैं। आदर्श बेहरा के अपहरण के बाद सूडान में मौजूद भारतीयों के परिवारों में गहरी चिंता और भय का माहौल है।

