Anant TV Live

जो बाइडन का दावा- जल्द तैयार होगी जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन

 | 
जो बाइडन का दावा- जल्द तैयार होगी जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि प्रशासन से आवश्यक अनुमोदन के बाद जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वायरस वैक्सीन जल्दी उत्पादन किया जायेगा।
बाइडेन ने गुरूवार को नेशनल गवर्नर्स एसोसिएशन की बैठक में कहा, “अगर अमेरिका का फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) इस नए टीके के इस्तेमाल की मंजूरी देता है, तो हमारे पास जल्द ही जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन तैयार करने की योजना है।”

जॉनसन एंड जॉनसन को उम्मीद है कि वह फाइजर और मॉडर्ना के बाद अमेरिका में अनुमोदित कोरोना वायरस वैक्सीन लगाने वाली तीसरी दवा कंपनी बन जाएगी। कंपनी का दावा है उनका टीका गंभीर बीमारी के मामलों में 85 प्रतिशत कारगर और दो की बजाय इसकी एक ही खुराक प्रभावी है।

उन्होंने कहा कि अभी तक अमेरिका पांच करोड़ लोगों के टीकाकरण के साथ अभियान सबसे आगे है। उन्होंने कहा कि विश्व के अन्य देशों के मुकाबले अमेरिका में प्रतिदिन अधिक लोगों को टीका लगाया जा रहा है।

Around The Web

Trending News

You May Also Like