अमेरिका का बड़ा झटका: ट्रम्प के निर्देश पर Green Card Lottery (DV1) सस्पेंड, गोलीबारी की घटनाओं के बाद इमिग्रेशन नीति में सख्ती
| Dec 19, 2025, 21:59 IST
Green Card Lottery (DV1) suspended होने के फैसले ने अमेरिका की इमिग्रेशन नीति को एक निर्णायक मोड़ पर ला खड़ा किया है। जहां एक ओर यह कदम सुरक्षा के नाम पर उठाया गया है, वहीं दूसरी ओर यह अमेरिका की पारंपरिक विविधता आधारित सोच पर भी गहरा प्रभाव डालता दिख रहा है। आने वाले दिनों में यह स्पष्ट होगा कि यह सस्पेंशन अस्थायी है

