Pakistan में 12 नए प्रांतों की तैयारी! संचार मंत्री अब्दुल अलीम खान का बड़ा बयान—कौन, कहाँ और क्यों होगा बंटवारा?
| Dec 10, 2025, 19:37 IST
Pakistan में 12 नए प्रांतों की चर्चा ने राजनीतिक गलियारों से लेकर सामाजिक समूहों तक सबको बांट दिया है। सरकार के एक हिस्से का कहना है कि यह प्रशासनिक सुधार का बड़ा मौका है, जबकि विपक्षी दल और कई विशेषज्ञ इसे देश की एकता, संसाधन वितरण और राजनीतिक संतुलन के लिए खतरा बता रहे हैं।

