South Africa प्रिटोरिया हॉस्टल में खून की होली: अंधाधुंध फायरिंग से बच्चों तक की जान गई, अवैध ‘शीबीन’ बारों पर फिर उठा सवाल
| Dec 7, 2025, 15:25 IST
South Africa Pretoria hostel mass shooting ने फिर साबित किया कि देश में बढ़ती अवैध गतिविधियाँ, शीबीन संस्कृति और आपराधिक गिरोह अब सिर्फ वयस्कों ही नहीं, बल्कि बच्चों की जान तक ले रहे हैं। प्रिटोरिया की इस दर्दनाक घटना ने पूरे दक्षिण अफ्रीका को गहरे सदमे में डाल दिया है और यह चेतावनी दी

