ट्रंप ने किया साफ — Venezuela पर नहीं होगा अमेरिकी हमला, लेकिन कैरेबियन में बढ़ी हलचल से दहश
| Nov 2, 2025, 12:21 IST
इतिहास गवाह है कि लैटिन अमेरिका में अमेरिकी हस्तक्षेप का लंबा सिलसिला रहा है— क्यूबा, पनामा, ग्रेनेडा, चिली जैसे देशों में अमेरिका पहले भी दखल देता रहा है। ऐसे में Venezuela की जनता के मन में यह डर गहराता जा रहा है कि कहीं इतिहास फिर खुद को दोहराने न लगे।

