Gaza peace plan में ट्रम्प का बड़ा कदम: ‘बोर्ड ऑफ पीस’ और NCAG का गठन, भारतवंशी अजय बंगा की एंट्री से अंतरराष्ट्रीय हलचल
| Jan 18, 2026, 19:55 IST
Trump Gaza peace plan के दूसरे चरण के साथ गाजा के भविष्य को लेकर वैश्विक राजनीति एक नए मोड़ पर खड़ी है। ‘बोर्ड ऑफ पीस’ और NCAG जैसे ढांचों के जरिए शांति, सुरक्षा और पुनर्निर्माण का खाका खींचा गया है, लेकिन इजराइल की आपत्तियां, क्षेत्रीय तनाव और अंतरराष्ट्रीय हितों की टकराहट इस योजना को एक जटिल कूटनीतिक परीक्षा बना रही है, जिसके परिणाम आने वाले महीनों में पूरी दुनिया की नजरों के सामने होंगे।

