UK–Pakistan में कूटनीतिक तकरार: ग्रूमिंग गैंग के यौन अपराधियों को सौंपने पर ‘डील’ की कोशिश, दो राजनीतिक विरोधियों की प्रत्यर्पण मांग से विवाद भड़का
| Dec 8, 2025, 19:45 IST
UK–Pakistan पाकिस्तान द्वारा यौन अपराधियों को ‘कूटनीतिक हथियार’ के रूप में इस्तेमाल करने की खबर ने पूरी दुनिया में चिंता बढ़ा दी है। रोचडेल ग्रूमिंग गैंग की दर्दनाक सच्चाइयाँ और ब्रिटेन की वर्षों लंबी कानूनी पेचीदगियाँ इस मामले को और जटिल बनाती हैं।

