क्या आपने कभी कद्दू से तैयार मिठाई की रेसिपीज को ट्राई किया है
Updated: Sep 15, 2022, 20:23 IST
| 
वैसे तो आपने कद्दू की सब्जी एक बार नहीं बल्कि कई बार ट्राई किया होगा लेकिन, क्या आपने कभी कद्दू से तैयार मिठाई की रेसिपीज को ट्राई किया है?
सामग्री
- कद्दू-200 ग्राम
- नारियल का पाउडर-1/2 कप
- घी-2 चम्मच
- चीनी-1/2 कप
- दूध-1 लीटर
- ड्राई फ्रूट्स-1/2 कप
- इलायची पाउडर-1 चम्मच
बनाने का तरीका
- लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले कद्दू को अच्छे से कद्दूकस कर लें।
- इधर एक पैन में घी को डालकर गर्म करें और कद्दू को डालकर अच्छे से भून लें।
- इधर एक कढ़ाही में दूध को डालकर उबलने के लिए रख दें।
- जब दूध गाढ़ा होने लगे तो भूने कद्दू को डालकर 10-15 मिनट के लिए पकने दें।
- अब इसमें ड्राई फ्रूट्स, इलायची पाउडर और चीनी को डालकर 10 मिनट के पका लें।
- जब मिश्रण एकदम गाढ़ा हो जाए तो गैस को बंद कर दें।
- अब मिश्रण में से लेकर लड्डू के आकार में बना लें और लड्डू को नारियल के पाउडर में अच्छे से लपेटकर बर्तन में रख लें।