Anant TV Live

साल 2021 में इस दिन है मौनी अमावस्‍या, जानें व्रत का महत्‍व

 | 
साल 2021 में इस दिन है मौनी अमावस्‍या, जानें व्रत का महत्‍व

अमावस्या तिथि को हिंदू धर्म में विशेष महत्व दिया जाता हैं हर अमावस्या को खास माना जाता हैं माघ माह में जो अमावस्या आती हैं उसे मौनी अमावस्या या माघ अमावस्या के नाम से जाना जाता हैं मान्यताओं के मुताबिक इस दिन देवगण पवित्र संगम में निवास करते हैं ऐसे में इस दिन गंगा स्नान का भी खास महत्व होता हैं । 

माघ मास में कार्तिक मास के जैसे ही पुण्य प्राप्त होता हैं ऐसा माना जाता है कि मौनी शब्द की उत्पत्ति मुनि शब्द से हुई हैं ऐसे में जो लोग इस दिन मौन व्रत धारण करते हैं उसे मुनि पद की प्राप्ति होती हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस साल मौनी अमावस्या कब मनाई जाएगी तो आइए जानते हैं।

मौनी अमावस्या मुहूर्त-
मौनी अमावस्या बृहस्पतिवार, फरवरी 11, 2021

अमावस्या तिथि प्रारम्भ- फरवरी 11, 2021 को दोपहर 1 बजकर 8 मिनट तक

अमावस्या तिथि समाप्त- फरवरी 12, 2021 को रात 12 बजकर 35 मिनट तक

जानिए महत्व-
हिंदू धर्म शास्त्र में मौनी अमावस्या का बहुत ही अधिक महत्व होता हैं माघ मास के दौरान अगर संगम में स्नान किया जाए तो यह पुण्यदायी होता हैं इस दिन जातक को अपने इच्छा अनुसार अन्न, वस्त्र, धन, गौ, भूमि और स्वर्ण का दान करना चाहिए। इस दिन तिल का दान किया जाए तो उत्तम होता हैं

इस तिथि को मौन अमवस्या भी कहते हैं इस दिन जो लोग व्रत करते हैं वह पूरे दिन मौन व्रत का पालन भी करते हैं ऐसे में इसे योग पर आधारित व्रत भी कहते हैं इस तिथि पर श्री हरि विष्णु और भगवान शिव दोनों की पूजा की जाती हैं कहा तो यह भी जाता है कि इस दिन गंगा स्नान के बाद पितरों को जल दिया जाता हैं जिससे उन्हें तृप्ति मिलती हैं।
 

Around The Web

Trending News

You May Also Like