Anant TV Live

घर में इन पौधों को लगाने से नाराज होती है माता लक्ष्‍मी

 | 
घर में इन पौधों को लगाने से नाराज होती है माता लक्ष्‍मी

ज्योतिषी और वास्तु शास्त्र में पेड़ पौधों का भी काफी अधिक महत्व है। हमारे घर में लगाए गए ये पौधे हमारे जीवन में नकारात्मक या सकारात्मक प्रभाव डालते हैं। लेकिन आपको घर में पौधे लगाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी है वरना मां लक्ष्मी नाराज हो सकती है और घर में दरिद्रता का वास होता है। तो आइए जानते हैं कि घर में आपको किस तरह के पौधे लगाने चाहिए।

दूध वाले पौधे
बहुत से पौधों, फूलों व तनों से दूध निकलता है। शास्त्रों व मान्यताओं के अनुसार इन पौधों पर श्रापित अप्सराएं वास करती हैं जो अपने साथ नकारात्मकता लेकर आती हैं। इस से घर में अशांति बढ़ती है। बच्चों और पति पत्नी के बीच तनाव रहता है।
इमली का पौधा
घर के सामने या घर में इमली का पौधा नहीं लगा होना चाहिए। इस से तरक्की में बाधा आती है और घर के लोगों को बिमारियों का सामना करना पड़ता है।
 
खजूर का पौधा
अगर घर में खजूर का पौधा लगाया जाए तो घर में पैसा नहीं टिकता और फिजूलखर्ची बढ़ी रहती है।

बेर का पौधा
अगर आपके घर के बाहर बेर का पौधा है तो इसे तुरंत हटवा लें क्योंकि वास्तुशास्त्र के अनुसार, इस पौधे पर सबसे ज्यादा नाकारत्मकता शक्तियां वास करती हैं। इस से घर में दरिद्रता रहती है।

बबूल का वृक्ष
बबूल का पौधा भी कांटेदार हैं इसलिए इसे घर में नहीं लगाना चाहिए। कांटेदार पौधों वाले घर में मां लक्ष्मी वास नहीं करती।

बांस का पेड़
बांस का प्लांट घर में लगाना भले ही शुभ माना जाता है लेकिन यह पेड़ आपके घर के सामने नहीं होना चाहिए।

नोट- उपरोक्‍द दी गई जानकारी सिर्फ समान्‍य सूचना के उद्देश्‍य के लिए हैं इन्‍हें सिर्फ सामान्‍य सूचना के आधार पर ही लिया जाना चाहिए । 
 

Around The Web

Trending News

You May Also Like