Anant TV Live

आपकी खूबसूरती में चार-चाँद लगा सकती हैं दूध की मलाई,

 | 
आपकी खूबसूरती में चार-चाँद लगा सकती हैं दूध की मलाई,

डेस्क। अधिकतर लोग जानते हैं कि मलाई सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है। कुछ लोगों को इसका स्वाद बेहद पसंद आता है, तो वहीं कुछ लोग इसमें मौजूद ज्यादा फैट की वजह से इसके सेवन से बचते हैं। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी सेहत के लिए फायदेमंद मलाई स्किन को खूबसूरत बनाने में भी बेहद लाभकारी होती है। जी हां, मलाई के कई ब्यूटी बेनिफिट्स हैं। इससे न सिर्फ स्किन पर ग्लो आता है बल्कि त्वचा स्वस्थ भी बनती है। जानिए त्वचा पर ग्लो लाने के लिए किस तरह करें दूध की मलाई का इस्तेमाल।

स्किन को माॅइश्चराइज़ करें: दूध में मौजूद परत जिसे मलाई कहते हैं, वे स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर के तौर पर काम करती है। घर के बड़े-बुजर्ग अक्सर चेहरे का रूखापन दूर करने के लिए मलाई लगाने की सलाह देते रहते हैं। मलाई स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर के तौर पर काम करती है। रोज़ाना कुछ मिनटों के लिए चेहरे पर मलाई से मसाज करें। इससे स्किन के डैमेज टिश्यू ठीक हो जाते हैं। साथ ही त्वचा हेल्थी भी बनती है। 

मलाई फेस पैक: दूध की मलाई को त्वचा पर रोजाना प्रयोग करने से आपकी त्वचा का रंग निखरने लगता है। इसके अलावा धूप से झुलसी त्वचा को ठीक करने के लिए भी मलाई बहुत अच्छा प्राकृतिक इलाज है। आप चाहें तो इसका फेस पैक बनाकर भी लगा सकते हैं। मलाई का फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच मलाई में चुटकी भर हल्दी, आधा चम्मच शहद और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं। आप चाहें तो इसमें गुलाब जल भी मिला सकते हैं। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर थोड़ी देर मसाज करें। मसाज के बाद इसे 5 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। बाद में सादे पानी से चेहरा साफ कर लें।

स्किन के काले धब्बे दूर करे: कुछ लोगों के चेहरे पर अधिक काले धब्बे होते हैं, जिनपर कई महंगी क्रीम भी असर नहीं करती हैं। मलाई की मदद से आप त्वचा पर पड़ने वाले इन काले धब्बों को भी दूर कर सकते हैं। इसके लिए मलाई में नींबू का रस मिलाकर काले धब्बों वाली जगह पर लगाएं और कुछ देर के लिए उसे लगा रहने दें। सूख जाने पर चेहरा साफ पानी से धो लें।  

होंठों को बनाये नरम: सर्दी के मौसम में अक्सर होंठ फटने की शिकायत होती है। मलाई के इस्तेमाल से आप अपने होंठों को हर मौसम में नरम व मुलायम बनाकर रख सकते हैं। इसके लिए जब भी मौका मिले फ्रिज से थोड़ी सी मलाई निकाल कर होंठों पर लगा लें। ये न सिर्फ होंठों को नरम बनाएगी बल्कि होंठों के कालेपन को भी दूर करेगी। 

Around The Web

Trending News

You May Also Like