Anant TV Live

शादी में दिखना है खास व खूबसूरत, ये लूक करें ट्राय

 | 
शादी में दिखना है खास व खूबसूरत, ये लूक करें ट्राय

शादी हो या पार्टी हो हर लड़की कुछ अलग दिखना चाहती है ताकि लोगों की निगाहें उन्हीं पर फोकस रहें। आम दिनों में तो हम जींस, टॉप, शॉर्ट्स और स्कर्ट कुछ भी कैरी करना पसंद करते हैं, लेकिन खास मौके पर खास लिबास ही आपको महफिल की शान बनाते हैं। वेडिंग में एथनिंग वियर ट्रेंड से कभी आउट नहीं होते, ये आपको हमेशा खास बनाते हैं। एथनिक वियर में लहंगा, लौंग कुर्ती लड़कियों की खास पसंद में शामिल है। आज हम आपको कुछ ऐसे एथनिक वियर के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप बेहद आसानी से वेडिंग फंक्शन में पहन सकती हैं और स्टाइलिश दिख सकती हैं।

स्ट्रेट कट लहंगा और क्रॉप टॉप:
वेडिंग में लहंगा आपकी ड्रेस को खास बनाता है। यंग और स्टाइलिश दिखना चाहती है तो क्रॉप टॉप के साथ स्ट्रेट कट लहंगा पहने। आप अपनी उम्र के मुताबिक कलर और स्टाइल का चुनाव कर सकती है। यंग गर्ल्स पर स्ट्रेट कट लहंगा विद क्रॉप टॉप काफी अच्छा लगता है। इसमें आप कुछ ब्राइट कलर्स को कैरी कर सकती हैं।

लॉन्ग कुर्ता विद स्कर्ट:
सर्दी में लॉग कुर्ता और स्कर्ट ना सिर्फ आपको स्टाइलिश लुक देगा बल्कि आपकी सर्दी से भी हिफाजत करेगा। लॉग कुर्ता स्कर्ट के साथ पहनने पर देखने में बेहद स्टाइलिश दिखता है। इस स्टाइल में आप वेलवेट फैब्रिक और खूबसूरत एंब्रायडरी वर्क को चुन सकती है। इसके साथ आप मैचिंग स्टोन की कलरफुल ज्वैलरी भी पहन सकती हैं।

अनारकली सूट:
जब एथनिक लुक की बात आती है तो अनारकली सूट का नाम सबसे पहले आता है। वेडिंग फंक्शन में आप फ्लोर लेंथ अनारकली सूट बहुत आसानी से पहन सकती है। इन दिनों अनारकली सूट में कई तरह के रंग, डिजाइन और पैटर्न मौजूद है जिन्हें लेडीज ज्यादा पसंद कर रही हैं। ठंड के मौसम में जैकेट स्टाइल अनारकली सूट को पहन कर आप बेहद स्टाइलिश दिखेंगी।

बनारसी साड़ी भी दिखेगी खास:
फैशन डिजाइनर के अनुसार बनारसी साड़ी भी आपको फेशनेबल लुक देती है। आप बनारसी साड़ी पर गोटा पट्टी से लेकर डोरी, ज़रदोजी और सीक्वेंस वर्क के साथ पहन सकती है। इस वर्क से आपकी साड़ी बेहद कीमती दिखेगी और आप महफिल में सबसे अलग दिखेंगी। अगर आप वेडिंग में एक एलीगेंट और ग्रेसफुल लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में बनारसी साड़ी पहनना यकीनन एक अच्छा विचार है।
 

Around The Web

Trending News

You May Also Like