iQOO U3 इन स्मार्टफोन इन आकर्षक फीचर्स के साथ भारत में हुआ लांच
आज के इस आधुनिक व टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच कर रही है । वीवो के सब-ब्रैंड iQOO ने पिछले साल भारत में अपना पहला स्मार्टफोन iQOO 3 लॉन्च किया था। अब कंपनी ने अपने घरेलू मार्केट में एक और फोन से पर्दा उठा दिया है। नया हैंडसेट iQOO U3 किफायती दाम में आता है और दमदार स्पेसिफिकेशन्स ऑफर करता है। फोन में 6.58 इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन और 8GB तक रैम है।
iQOO U3 स्मार्टफोन कीमत व उपलब्धता
iQOO U3 के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,498 चीनी युआन (करीब 16,800 रुपये) और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,698 चीनी युआन (करीब 19,000 रुपये) है। फोन ब्लैक और ग्लो ब्लू कलर में आता है। कंपनी ने ऐलान किया है कि हैंडसेट 50 युआन के डिस्काउंट पर प्री-बुक किया जा सकता है। iQOO के इस फोन की बिक्री 17 दिसंबर से चीन में शुरू होगी।
iQOO U3 स्मार्टफोन फीचर्स
iQOO U3 में 6.58 इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है। स्क्रीन पर वाटरड्रॉप नॉच है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20.07:9 और रेजॉलूशन 1080x2408 पिक्सल है। स्क्रीन की डेनसिटी 401 पीपीआई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन-टू-बॉडी का रेशियो 90.61 प्रतिशत है।
हैंडसेट में रियर पर रेक्टांगुलर कैमरा मॉड्यूल वाला ड्यूल-कैमरा सेटअप है। फोन में अपर्चर एफ/1.79 के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। कैमरा नाइट सीन मोड, पैनोरमा, टाइम-लैप्स फोटोग्राफी, EIS और 4K विडियो रिकॉर्डिंग ऑफर करता है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो iQOO U3 ऐंड्रॉयड 10 ओएस बेस्ड IQOO UI 1.5 पर चलता है। फोन में डाइमेंसिटी 800U चिपसेट और 6 जीबी व 8 जीबी रैम विकल्प मिलते हैं। हैंडसेट में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए नहीं बढ़ाया जा सकता। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है जो 18वाट ड्यूल-इंजन फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।
iQOO U3 लिक्विड कूलिंग टेक्नॉलजी, ड्यूल सिम सपॉर्ट, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।