Anant TV Live

Oppo Enco X TWS इयरबड्स इस कीमत पर हुआ लांच, जानें खास फीचर्स

 | 
Oppo Enco X TWS इयरबड्स इस कीमत पर हुआ लांच, जानें खास फीचर्स

Oppo Enco X TWS इयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oppo Reno 5 Pro के साथ लॉन्च किया गया है। Oppo Enco X TWS इयरबड्स में AirPods Pro डिजाइन के साथ सिलिकॉन इयर टिप्स का इस्तेमाल किया गया है। इयरफोन में चार्जिंग केस के साथ USB टाइस-सी वायर्ड और Qi वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। Oppo Enco X TWS इयरबड्स के अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इसमें ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट मिलेगा। Oppo Enco X TWS इयरबड्स 25 घंटों की बैटरी लाइफ के साथ आएगा। 

कीमत और उपलब्धता 
Oppo Enco X TWS इयरबड्स को भारत में 9,990 रुपये में पेश किया गया है। यह दो कलर ऑप्शन व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा। इनकी बिक्री भारत में 22 जनवरी से शुरू होगी।

Oppo Enco X इयरबड्स फीचर्स: 
 OPPO Enco X TWS इयरबड्स में 11mm डायनमिक ड्राइवर और हर एक इयरपीस में 6mm बैलेंस्ड मेंबरेन का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन फीचर का सपोर्ट मिलेगा, जो ड्यूल माइक्रोफोन सिस्टम के साथ ANC फंक्शनैलिटी के साथ आएगा। इस इयरफोन में कुल तीन माइक्रोपोन का सपोर्ट मिलेगा। इमसे से हर एक इयरपीस न्वाइस रिडक्शन और वॉयर कैप्चर फीचर के साथ आएगा। 

OPPO Enco X TWS इयरफोन में करीब 4 घंटों का नॉनस्टॉप प्लेबैक टाइम मिलेगा, जो एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन फीचर के साथ आएगा। साथ ही ANC के ऑफ होने पर इयरफोन में 5.5 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी। इयरफोन चार्जिंग केस के साथ 20 घंटों की बैटरी लाइफ के साथ आएगा। इसमें 535mAh की बैटरी मिलेगी। अगर कनेक्टिविटी की बात करें, तो इयरफोन में ब्लूटूथ v5.2, SBC का सपोर्ट, AAC और LHDC ब्लूटूथ कोड्स का सपोर्ट मिलेगा। इसमें एक लो लैटेंसी मोड का भी सपोर्ट मिलेगा। जो OPPO Enco इयरफोन IP54 रेटिंग के साथ आएगी, जो जल्दी पानी और धूल में खराब नहीं होगा।

Around The Web

Trending News

You May Also Like