Anant TV Live

Realme C12 स्‍मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती, जानें कीमत व फीचर्स

 | 
Realme C12 स्‍मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती, जानें कीमत व फीचर्स

नए साल की शुरुआत होते ही जहां नए स्मार्टफोन बाजार में दस्तक दे रहे हैं, वहीं कई पुराने स्मार्टफोन की कीमतों में भी कटौती की जा रही है। हाल ही में Samsung और Poco ने अपने स्मार्टफोन की कीमतों में आधिकारिक तौर पर कटौती की है। वहीं अब Realme का लो बजट स्मार्टफोन Realme C12 भी सस्ता हो गया है। हालांकि, यह इसकी आधिकारिक कटौती नहीं है, बल्कि ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर चल रही 'Realme Days Sale' में इसे कम कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है। 

Flipkart पर चल रही 'Realme Days Sale' के तहत Realme C12 को केवल 8,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि इस स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपये है। इस सेल में यूजर्स इस स्मार्टफोन को नो कोस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ भी खरीद सकते हैं। साथ ही इस पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके अलावा अगर आप Flipkart Axis Bank के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो आपको 5 प्रतिशत कैशबैक की सुविधा प्राप्त होगी।इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन के साथ यूजर्स को एक साल की वारंटी भी मिलेगी। 

Realme C12 के खास फीचर्स :
Realme C12 में 6.5 इंच का मिनी ड्रॉप एचडी डिस्प्ले दिया गया है और यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से कोटेड है। जो कि स्क्रैच से इसे बचाता है। इसके अलावा फोन में सिक्योरिटी के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित Realme C12 MediaTek Helio G35 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी की मदद से एक्सपेंड किया जा सकता है।

Realme C12 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है और इसका प्राइमरी सेंसर 13MP का है। जबकि  इसमें 2MP का मोनो क्रोम सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है।
 

Around The Web

Trending News

You May Also Like