Anant TV Live

SUV की यह दमदार कार इन फीचर्स के साथ जल्‍द होगी लांच

 | 
SUV की यह दमदार कार इन फीचर्स के साथ जल्‍द होगी लांच

साल 2020 में मुश्किल हालातों से गुजरने के बाद अब ऑटोमोबाइल सेक्टर एक बार फिर अपने नये प्रोडक्ट्स के साथ तैयार है। बीते साल कई कारों को लॉन्च किया है जिनमें फुल साइज एसयूवी से लेकर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी शामिल हैं। नये साल पर भी ये सिलसिला बरकरार रहने वाला है और कार निर्माता कंपनिया अपनी कुछ धाकड़ एसयूवी को लॉन्च करने वाली हैं। आज इस खबर में हम उन्हीं SUVs के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें जनवरी से फरवरी के बीच लॉन्च किया जा सकता है।

Toyota Fortuner Facelift: 
Toyota भारत में 6 जनवरी को पॉपुलर एसयूवी Fortuner का नया मॉडल लॉन्च करने जा रही है। ये मॉडल 2021 Fortuner facelift या फिर 2021 Fortuner Legender हो सकता है। कंपनी की तरफ से इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि कौन सा मॉडल लॉन्च किया जाने वाला है। ये मॉडल अपडेटेड फीचर्स और डिजाइन के साथ मार्केट में उतारा जाने वाला है। इन मॉडल्स को ऑनलाइन इवेंट के जरिए मार्केट में उतारा जाएगा।

Jeep Compass Facelift:
 जीप इंडिया 7 जनवरी 2021 को भारत में अपनी धाकड़ एसयूवी कम्पास के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करेगा। इसका एक टीजर भी हाल ही में जारी किया जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस एसयूवी में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कार प्ले, FCA की लेटेस्ट UConnect 5 तकनीक सपोर्ट के साथ), डबल-स्टिच्ड लेदर अपहोल्स्ट्री, 3-स्पोक स्टीयरिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 360-डिग्री पार्किंग कैमरा मिलेगा। इस नए मॉडल के लिए कंपनी के डीलरों ने पहले ही कुछ शहरों में प्री-ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है।

Mahindra XUV500:
 नई XUV500 को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाने वाला है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई एक्स्यूवी में डीज़ल और पेट्रोल दोनों ही इंजन का एक नया सेट मिलेगा जिसको कंपनी ऑटो एक्सपो 2020 में भी पेश कर चुकी है। इसमें 2.2-लीटर अपडेटेड mHawk डीजल इंजन और एक नया mStallion 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। नया टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन अधिकतम 190 एचपी की पावर और 380 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट जेनरेट करेगा। वहीं दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में जोड़ा जाएगा।

Mahindra Scorpio
Mahindra Scorpio को भारत में लगातार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा रहा है। भारत में ये एक बेहद ही पॉपुलर एसयूवी है जिसे जल्द ही नये अवतार में उतारा जाने वाला है। स्पाई इमेजेज के अनुसार नई स्कॉर्पियो आकार में पहले से ज्यादा बड़ी और स्पेशियस हो जाएगी। नई स्कॉर्पियो में कंपनी 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया है जो लगभग 158bhp की पावर प्रदान करने में सक्षम होगा। वहीं इसके ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल होने की संभावना है। इस इंजन के अलावा कंपनी इस कार में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी दे सकती है, जो 150bhp की पावर और 320nm का टार्क पैदा करेगा।
 

Around The Web

Trending News

You May Also Like